Tokyo Olympics 2020: जानिए कैसे देखें खेलों के महाकुंभ के उद्घाटन समारोह को

समारोह का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. आकाशवाणी, दूरदर्शन और डीडी स्‍पोर्टस चैनल आपके लिए टोक्यो ओलंपिक के आयोजनों का लाइव प्रसारण कर रहा है. इसके अलावा ओलम्पिक से जुडी ताजा जानकारियों और अपडेट्स के लिए आप प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज पर भी जाकर खबरें पढ़ सकते हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit PTI)

नई दिल्ली: खेलों का महाकुंभ “टोक्यो ओलंपिक” (Tokyo Olympics) का शुभारंभ आज से होने जा रहा है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से एक साल तक स्थगित होने के बाद अब इसका आयोजन होने जा रहा है. इस बार के ओलंपिक खेलों (Olympic Games) में 207 देशों के 11,000 से अधिक एथलीट (Athletes) हिस्सा ले रहे हैं. आज इस बड़े विश्वस्तरीय टूर्नामेंट (World Class Tournaments) के उद्घाटन समारोह को एक सीमित और कई तरह की पाबंदियों के बीच आयोजित किया जा रहा है. इस बार के फ्लैग मार्च (Flag March) कार्यक्रम में भारतीय दल की अगुवाई दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरीकॉम (MC Mary Kom) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) करेंगे. 2020 Tokyo Olympics Opening Ceremony Live Streaming Online on SonyLIV: टोक्यो ओलंपिक का आगाज आज, यहां देखें उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण

कब से शुरू होगा ओलंपिक?

टोक्यो ओलंपिक, 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में शुरू हुआ है.

कितने बजे होगा उद्घाटन समारोह?

टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगा.

किस चैनल पर होगा प्रसारण?

समारोह का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा. आकाशवाणी, दूरदर्शन और डीडी स्‍पोर्टस चैनल आपके लिए टोक्यो ओलंपिक के आयोजनों का लाइव प्रसारण कर रहा है. इसके अलावा ओलम्पिक से जुडी ताजा जानकारियों और अपडेट्स के लिए आप प्रसार भारती न्यूज सर्विसेज पर भी जाकर खबरें पढ़ सकते हैं.

भारतीय दल कब आएगा?

टोक्यो 2020 ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के मार्चपास्ट में भारतीय दल 21वें नंबर पर रहेगा. भारतीय दल के ध्वजवाहक मुक्केबाज मैरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह रहेंगे.

सार्वजनिक प्रसारक पर उपलब्ध होगी कवरेज

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बीते बुधवार को बताया कि प्रसार भारती दूरदर्शन और आकाशवाणी के अपने नेटवर्क और समर्पित खेल चैनल डीडी स्पोर्ट्स के माध्यम से ओलंपिक 2020 का कवरेज करेगा. इन खेलों से जुड़ा प्रसारण ओलंपिक से पूर्व से शुरू होकर उसके बाद तक जारी रहेगा और सार्वजनिक प्रसारक के टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल प्लेटफॉर्मस पर भी देश भर में उपलब्ध होगा.

इस संबंध में मंत्रालय ने कहा, ‘ओलंपिक में विभिन्न खेल आयोजनों का डीडी स्पोर्ट्स पर रोजाना सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसका विवरण हर दिन डीडी स्पोर्ट्स और एआईआर स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध कराया जाएगा. मंत्रालय ने जारी किये गए बयान में कहा कि डीडी स्पोर्ट्स टोक्यो ओलंपिक शुरू होने से पहले खेल हस्तियों के साथ चार घंटे से अधिक का चर्चा-आधारित कार्यक्रम का निर्माण करेगा, जो ‘चीयर फॉर इंडिया’ अभियान में योगदान देगा.

मंत्रालय द्वारा साझा कार्यक्रम कार्यक्रम के अनुसार, AIR कैपिटल स्टेशन, FM रेनबो नेटवर्क, डीआरएम (एआईआर का डिजिटल रेडियो) और AIR के अन्य स्टेशन 22 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक पर एक ‘कर्टन-रेजर’ कार्यक्रम प्रसारित हो रहा है. इस कार्यक्रम को भारत की सीमा के अंदर यूट्यूब चैनल, डीटीएच और ‘न्यूजऑनएआईआर’ मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जा रहा है.

आकाशवाणी चैनलों पर टोक्यो ओलंपिक की रोज की सुर्खियों को प्रसारित किया जा रहा है, जबकि एफएम रेनबो पर 24 जुलाई से आवधिक सूचनाएं प्रसारित किये जाएंगे. मंत्रालय ने कहा कि जब भी भारत पदक जीतेगा तो एफएम चैनलों पर ब्रेकिंग न्यूज भी प्रसारित हो सकती है. इसके अलावा AIR चुनिंदा हॉकी मैचों और चुनिंदा बैडमिंटन मैचों का भी ‘ऑफ ट्यूब कमेंट्री’ का प्रसारण होगा.

Share Now

\