Tokyo Olympics 2020 Schedule: शनिवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए शुक्रवार यानी आज का दिन कुछ खास नहीं रहा. भारतीय महिला रेसलर सीमा बिस्ला प्री-क्वार्टर मुकाबले में सारा हमदी से हारकर बाहर हो गईं. वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम से देशवासियों को कांस्य पदक की आस थी, लेकिन वो भी पूरा नहीं हो सका.
टोक्यो, 6 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत (India) के लिए शुक्रवार यानी आज का दिन कुछ खास नहीं रहा. भारतीय महिला रेसलर सीमा बिस्ला (Seema Bisla) प्री-क्वार्टर मुकाबले में सारा हमदी से हारकर बाहर हो गईं. वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम (India Women's National Field Hockey Team) से देशवासियों को कांस्य पदक (Bronze Medal) की आस थी, लेकिन वो भी पूरा नहीं हो सका.
मैच के दौरान भारतीय महिला खिलाड़ियों ने जिस तरह से विपक्षी टीम के सामने अपना जुझारू खेल दिखाया वो सदियों तक याद रखा जाएगा. इसके अलावा भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) भी सेमी फाइनल मुकाबले में अजरबैजान (Azerbaijan) के पहलवान हाजी एलियेव के सामने हार गए. एलियेव ने पुनिया को 12-5 से शिकस्त दी. पुनिया से अब देशवासियों को कांस्य की आस है.
यहां पढ़ें 7 अगस्त का पूरा शेड्यूल:
गोल्फ (Golf):
3.00 AM- अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिलाओं का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले–चौथा राउंड
रेसलिंग (Wrestling):
3:15 PM- बजरंग पूनिया, पुरुषों का 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मैच
एथलेटिक्स (Athletics):
4.30 PM: नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक फाइनल
यह भी पढ़ें- When Is Neeraj Chopra's Next Match: यहां पढ़ें जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra का कब है अगला मुकाबला
बता दें टोक्यो ओलंपिक 2020 के मेडल लिस्ट में भारतीय टीम फिलहाल पांच पदकों के साथ 65वें स्थान पर है. टीम इंडिया ने ओलंपिक 2020 में अबतक दो रजत (Silver Medal) और तीन कांस्य पदक (Bronze Medal) प्राप्त किया है.