Tokyo Olympics 2020 Schedule: शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल

टोक्यो ओलंपिक 2020 में गुरुवार यानी आज का दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा. देश के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जहां सर्वप्रथम कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं रेसलिंग में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने देश को रजत पदक दिलाया.

टोक्यो ओलंपिक (Image Credits: Instagram)

टोक्यो, 5 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में गुरुवार यानी आज का दिन भारत (India) के लिए बेहद शानदार रहा. देश के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जहां सर्वप्रथम कांस्य पदक (Bronze medal) अपने नाम किया. वहीं रेसलिंग (Wrestling) में भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने देश को रजत पदक (Silver medal) दिलाया.

बता दें रवि कुमार दहिया से पहले भारत (India) के लिए रेसलिंग में सुशील कुमार (Sushil Kumar) (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) (2012) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) (2016) पदक जीत चुके हैं. सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि साक्षी और योगेश्वर के नाम कांस्य पदक हैं.

यहां पढ़ें 6 अगस्त का पूरा शेड्यूल:

एथलेटिक्स (Athletics):

2.00 AM: गुरप्रीत सिंह, पुरुषों की 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा

1.00 PM: प्रियंका गोस्वामी और भावना जाट, महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल

5:07 PM: पुरुषों की चार गुणा 400 मीटर रिले पहला चरण, दूसरी हीट

गोल्फ (Golf):

4:00 AM: अदिति अशोक और दीक्षा डागर- महिलाओं का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-तीन

हॉकी (Hockey):

7:00 AM: भारत बनाम ब्रिटेन, महिला कांस्य पदक मैच

कुश्ती (Wrestling):

7:30 AM: बजरंग पुनिया बनाम अरनाजर अकमातालिव (किर्गिस्तान), पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा

सीमा बिस्ला बनाम सारा हमदी (ट्यूनीशिया), महिल फ्रीस्टाइल 50 किग्रा

यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: कांस्य पदक विजेता टीम में शामिल पंजाब के प्रत्येक खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार

रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में सात प्वाइंट से पिछड़कर भी हार नहीं मानी और बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए मैच का परिणाम अपने पक्ष में किया था. आखिर में कजाकिस्तान के पहलवान को दांव लगाकर भारतीय पहलवान रवि दहिया ने मैच में सीधी जीत हासिल कर ली, जबकि इससे पहले रवि दहिया ने दोनों मुकाबले तकनीकी दक्षता के आधार पर जीते थे.

रवि कुमार ने क्वार्टर फाइनल के पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को 13-2 से हराने के बाद बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को 14-4 से हराया था. चौथे वरीयता इस भारतीय पहलवान ने टिगरेरोस उरबानो के खिलाफ मुकाबले में लगातार विरोधी खिलाड़ी उसके दायें पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में 'टेक-डाउन' से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा था.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\