Tokyo Olympics 2020 Schedule: गुरुवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय टीम के लिए आज का दिन शानदार रहा. देश के लिए बॉक्सिंग में जहां लवलीना बोरगोहेन ने कांस्य पदक अपने नाम किया. वहीं रेसलिंग में रवि कुमार दहिया ने इतिहास रचते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
टोक्यो, 4 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय टीम के लिए आज का दिन शानदार रहा. देश के लिए बॉक्सिंग में जहां लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने कांस्य पदक (Bronze medal) अपने नाम किया. वहीं रेसलिंग में रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने इतिहास रचते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में कजाकिस्तान के पहलवान सनायव नूरिस्लाम को शिकस्त दी. इस शिकस्त के साथ ही उन्होंने सिल्वर मेडल भी पक्का कर लिया है. अब देश को उनसे उम्मीद है कि वह इस मेडल को सोने में परिवर्तित करें.
इसके अलावा भाला फेंक स्पर्धा में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. बता दें कि सीधे फाइनल में प्रवेश करने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो होना चाहिए, लेकिन उन्होंने पहले ही प्रयास में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 86.65 मीटर दूर भाला फेंका और सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया. नीरज अब आगामी सात अगस्त को अपना फाइनल मुकाबला खेलेंगे.
यहां पढ़ें 5 अगस्त का पूरा शेड्यूल:
एथलेटिक्स (Athletics):
1:00 PM- पुरुष 20किमी पैदल चाल फाइनल : केटी इरफान, राहुल रोहिला, संदीप कुमार
गोल्फ (Golf):
5:55 AM- महिला राउंड 2: अदिति अशोक
7:39 AM- महिला राउंड 2: दीक्षा डागर
हॉकी (Hockey)
7:00 AM- पुरुष कांस्य पदक मैच : भारत बनाम जर्मनी
कुश्ती (Wrestling):
8:00 AM- महिला प्रीस्टाइल 53 किग्रा अंतिम 16: विनेश फोगाट बनाम सोफिया मैटसन
क्वार्टरफाइनल: यदि विनेश ने जीता अंतिम 16 का मैच
सेमीफाइनल: यदि विनेश ने जीता क्वार्टरफाइनल
महिला प्रीस्टाइल 57 किग्रा रेपचेज: अशु मलिक बनाम वलेरिया कोबलोवा
पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा गोल्ड मेडल मैच: रवि दहिया बनाम जौर उगेव
पुरुष 86 किग्रा कांस्य पदक मुकाबला: दीपक पूनिया बनाम रेपचेज का विनर
यह भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: अर्जेंटीना ने भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-1 से दी शिकस्त
इसके अलावा भारतीय महिला महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में जरुर शिकस्त मिली है, लेकिन कांस्य पदक के लिए उसकी उम्मीदें अब भी जिंदा है. महिला टीम को आज विपक्षी टीम अर्जेंटीना ने 2-1 से शिकस्त दी. अर्जेंटीना (Argentina) के लिए कप्तान मारिया नोए (Maria Noe) ने दो शानदार गोल किए. वहीं भारत के लिए महज एक गोल गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) ने दागा.
बता दें पहले पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा. भारत और अर्जेंटीना दोनों ने 30 मिनट के इस खेल में शानदार हॉकी खेली. दोनों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन खेल जैसे-जैसे आगे बड़ा विपक्षी टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से शिकस्त देते हुए सेमी फाइनल में प्रवेश किया था. देश के लिए 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गुरजीत कौर ने गोल करके भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी.
हाफ टाइम तक स्कोर यही रहा. तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल देखने को नहीं मिला. चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जोरदार हमले किए और लगातार दो कॉर्नर हासिल किए.
इस मैच में कुल 9 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन इस पर वह गोल नहीं कर सकीं. वहीं टीम इंडिया के लिए इस मैच में महज एक कॉर्नर मिला और उपसर गुरजीत कौर ने शानदार गोल करते हुए टीम को सेमीफाइनल में इंट्री करा दी.