Tokyo Olympic Games 2020: प्रधानमंत्री मोदी और सचिन ने रजत पदक जीतने पर प्रवीण को दी बधाई

टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद टी64 वर्ग में रजत पदक अपने नाम करने वाले प्रवीण कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है. प्रवीण ने एशिया रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2.07 मीटर का जम्प कर दूसरा स्थान हासिल किया और भारत को रजत पदक दिलाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: File Image)

नई दिल्ली, 3 सितम्बर : टोक्यो पैरालंपिक में ऊंची कूद टी64 वर्ग में रजत पदक अपने नाम करने वाले प्रवीण कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है. प्रवीण ने एशिया रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2.07 मीटर का जम्प कर दूसरा स्थान हासिल किया और भारत को रजत पदक दिलाया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "प्रवीण पर गर्व है जिन्होंने पैरालंपिक में रजत पदक अपने नाम किया.

यह पदक कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का नतीजा है. उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं." सचिन ने कहा, "रजत पदक जीतने और पुरुष ऊंची कूद टी44 क्लास में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ने पर प्रवीण को बधाई." प्रवीण अपने पहले प्रयास में 2.07 मीटर के मार्क को हासिल नहीं कर सके थे. हालांकि, उन्होंने आसानी से दूसरे प्रयास में इसे हासिल किया. यह भी पढ़ें : Delhi MCD Election 2022: कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू की

ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट अभिनव बिंद्रा ने कहा, "वह सिर्फ 18 साल के हैं और पैरालंपिक पदक विजेता बन गए हैं. ऊंची कूद टी44 इवेंट में रजत जीतने पर बधाई प्रवीण." भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष और 2016 रियो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने भी प्रवीण को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\