Tokyo Olympic 2020: विनेश फोगाट ने किया क्वालीफाई, कांस्य पदक पर नजरें

विनेश फोगाट बुधवार को यहां विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में शानदार रक्षात्मक प्रदर्शन की बदौलत अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट पर जीत से 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गयीं. विनेश ड्रा के दूसरे दौर में मौजूदा चैम्पियन मायू मुकेदा से हार गयी थी.

Tokyo Olympic 2020: विनेश फोगाट ने किया क्वालीफाई, कांस्य पदक पर नजरें
स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Photo Credits: Twitter)

नूर सुल्तान/कजाखस्तान : विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) बुधवार को यहां विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (World Wrestling Championship) में शानदार रक्षात्मक प्रदर्शन की बदौलत अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट पर जीत से 2020 तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय पहलवान बन गयीं.

सारा ने कम से कम पांच बार विनेश के दायें पैर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन भारतीय पहलवान ने उसे फायदा नहीं उठाने दिया और 53 किग्रा में रेपेचेज के दूसरे दौर में 8-2 से जीत हासिल की. विनेश ड्रा के दूसरे दौर में मौजूदा चैम्पियन मायू मुकेदा से हार गयी थी. फिर रेपेचज के पहले दौर में उन्होंने यूक्रेन की यूलिया खालवाद्जी को आसानी से 5-0 से पराजित किया.

यह भी पढ़ें : महिला कुश्ती: विनेश फोगाट और मंजू कुमारी ने यासार डोंगू रैंकिंग सीरीज में जीता गोल्ड मेडल

विनेश ने अपने कैरियर में राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले हैं लेकिन विश्व चैम्पियनिशप में पिछले तीन प्रयासों में वह पदक हासिल नहीं कर पायी हैं. अपनी चौथी विश्व चैम्पियनशिप में वह इस प्रतियोगिता के पहले पदक से केवल एक जीत दूर हैं. कांस्य पदक के लिये वह यूनान की पहलवान मारिया प्रेवोलाराकी से भिड़ेंगी.

विनेश ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं और राहत महसूस कर रही हूं कि मैंने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है लेकिन यहां अभी चुनौती खत्म नहीं हुई है. मेरा मुकाबला अब पदक के लिये है और मैं इस मौके को चूकना नहीं चाहती. ’’ नवजौत कौर ने उन्हें गले से लगाया और भारतीय खेमा उनके प्रदर्शन से काफी खुश था.

कोच वूलर एकोस हालांकि फिर भी मुस्कुरा नहीं रहे थे और विनेश के साथ अगले मुकाबले की योजना बना रहे थे. एकोस ने कहा, ‘‘उसका डिफेंस काफी अच्छा था. हमने विनेश को सारा के हाथ को रोकने के लिये कहा था. ’’ विनेश ने शुरू में सारा पर दबाव बना दिया था और 2-0 से आगे हो गयीं. अमेरिकी पहलवान ने पहले पीरियड में तीन बार और दूसरे पीरियड में दो बार विनेश के दायें पैर को पकड़ा. लेकिन भारतीय पहलवान अपनी पूरी ताकत से डटी रही. इसी से विनेश जीत हासिल करने में सफल रहीं.

जब भी मौका मिला विनेश ने आक्रमण करके विपक्षी को गिराकर अंक जुटाये. विनेश ने 50 किग्रा से 53 किग्रा वर्ग में खेलने के फैसले के तुरंत बाद सत्र के शुरू में बुल्गारिया में डान-कोलोव टूर्नामेंट में सारा को हराया था. रेपेचेज के पहले दौर में यूक्रेन की पहलवान ने सिर से सिर भिड़ा दिये लेकिन विनेश ने बचाव करने के साथ तेज आक्रमण किया और गिराकर अंक जुटाये.

सीमा बिस्ला हालांकि 50 किग्रा में रेपेचेज के दूसरे दौर में रूस की एकेटरिना पोलेश्चुक से 3-11 से हारकर ओलंपिक क्वालीफिकेशन से चूक गयी. वहीं 76 किग्रा वर्ग में किरण ने जर्मनी की अपनी प्रतिद्वंद्वी एलिने रोटर पर 4-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन दूसरे पीरियड में वह पांच अंक गंवा बैठीं जिससे वह मुकाबले में 4-5 से हार गयीं. इसमें उन्हें अति रक्षात्मक होना भारी पड़ा.

सरिता मोर से भी काफी उम्मीद थी क्योंकि ट्रायल्स में उन्होंने 2018 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी पूजा ढांडा को हराकर टीम में जगह बनायी थी लेकिन वह मुकाबले के दौरान आक्रामक नहीं दिखी.

Share Now

संबंधित खबरें

विनेश फोगाट के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले जांच की शुरू

U23 World Wrestling Championships 2024: चिराग चिकारा ने फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में जीता गोल्ड, भारत के नाम रहे 9 मेडल

Haryana Election Results 2024: विनेश फोगाट को मिली जीत पर बृज भूषण का तंज, कहा; कांग्रेस का बंटाधार हो जाएगा, 'ये नायक नहीं खलनायक हैं' (Watch Video)

Vinesh Phogat Wins: हरियाणा चुनाव में जुलाना सीट से मिली जीत के बाद विनेश फोगाट का पहला रिएक्शन, लोगों ने प्यार दिया है, उनके लिए काम करूंगी; VIDEO

\