PCB: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, बाबर की कप्तानी पर खतरा, जानें किसे मिलेगी कमान

पीसीबी अफगानिस्तान के खिलाफ 24 मार्च से शुरू होने वाले सीरीज के लिए अपने टीम का चयन लाहौर में करेगा. जिसमे नए चेहरे के रूप में सइम अयूब, आजम खान, एहसानुल्लाब और इमाद वसीम को मौका दिया जा सकता है. दोनों टीमो के बीच 3 मेची की श्रृंखला UAE के शारजाहमें 24, 26 और 27 मार्च को खेला जाएगा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( Photo Credit: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में फिर बदलाव की आग सुलग चुकी है लेकिन इस बार मैनेजमेंट में नहीं डायरेक्ट खिलाड़ियों में बदलाव की असार है. एक सूत्र की माने तो बाबर आज़म को कप्तानी से हटा दिया गया है. इसके बाद पीसीबी ने बड़ा फैसला लेते हुए पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता शाहिद अफरीदी के दामाद और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान का कप्तान बनाने का फैसला किया है. खबर यह भी है कि इसका फोरमल्टी पूरी कर ली गयी है साथ ही साथ शाहीन से बात भी हो चुकी है. ये फैसला तब लाइट में आया जब PSL में शाहीन अफरीदी की नेतृत्व वाली लाहौर कलंदर्स अंक तालिका में टॉप पर है. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का बैग हुआ चोरी, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने शाहीन से फोन पर बातचीत कर ली है, और उन्होंने कप्तानी का ऑफर स्वीकार भी ली है. इसका मतलब की अब इसका अधिकारिक घोषणा बाकि है या ऐसा हो सकता है कि टीम की घोषणा के साथ नए कप्तान की भी घोषणा हो सके. वही बाबर आजम को इस सीरीज से आराम भी दिया जा सकता है.

रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि बाबर को इस मसले के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने बताया कि पीसीबी ने उनको अँधेरे में रखा है लेकिन उन्हें शाहीन को कप्तान बनाए जाने से कोई आपति नहीं है. लेकिन उनको इसके बारे में बताया जाना चाहिए था.

पीसीबी अफगानिस्तान के खिलाफ 24 मार्च से शुरू होने वाले सीरीज के लिए अपने टीम का चयन लाहौर में करेगा. जिसमे नए चेहरे के रूप में सइम अयूब, आजम खान, एहसानुल्लाब और इमाद वसीम को मौका दिया जा सकता है. दोनों टीमो के बीच 3 मेची की श्रृंखला UAE के शारजाहमें 24, 26 और 27 मार्च को खेला जाएगा.

Share Now

\