Ind vs NZ T20 2022: न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में कप्तान हार्दिक के सामने सबसे बड़ी चुनौती सलामी बल्लेबाज; इन 4 खिलाड़ियों में से किस को देंगे मौका- जानें
हार्दिक पंड्या ( Photo Credit: Twitter)

18 नवंबर (शुक्रवार) को तीन मैचों की श्रृंखला के पहले T20I मैच में भारत-न्यूजीलैंड वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए, यह मुक़ाबला बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह श्रृंखला टी20 विश्व कप 2024 के लिए दोनों टीमें अपनी नई प्लेइंग XI को तैयार करने में जुट जायेगा. T20 वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया अपना पहला इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक हार्दिक की अगुआई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे. यह भी पढ़ें: वेलिंगटन में कल हो सकती है चौके- छक्को की होगी बारिश, भारतीय युवा ब्रिगेड न्यूज़ीलैंड से भिड़ने को तैयार, जानें मुकाबले से सम्बंधित सभी जानकारी

वेलिंगटन  में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. हालांकि इससे पहले कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन चुनने की होगी.

कौन- कौन करेगा पारी की शुरुआत

रोहित और राहुल के नहीं होने से, इशान किशन, शुभमन गिल और संजू सैमसंग में से किसी दो को चुनना काफ़ी कठिन होगा, उम्मीद है की इशान किशन और शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए मौका मिल सकता है. ये दोनों खिलाड़ी पहले छह ओवरों में फील्ड प्रतिबंधों का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहेंगे. कुछ समय पहले ही संजू को टीम में मौका नहीं मिलने पर बहुत विवाद खड़ा हुआ था लेकिन इस मुकाबले में भी उनके खेलने में संचय लग रहा है. भारतीय टीम पन्त को भी ओपनिंग करने भेज सकती ही क्युकि उनको पहले भी अजमाया जा चूका है.

किसको मिलेगा मौका?

हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान और ऋषभ पंत उपकप्तान हैं, इसलिए दोनों का खेलेंगे इसके अलावा टीम के मुख्य बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी खेलन तय है. विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है. वहीं वर्ल्ड कप में बेंच पर बैठे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को उतारने का फैसला किया गया है. अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर का टीम में वापसी हुआ है, जबकि तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह की जगह भी पक्की हो गई है. अन्य तेज गेंदबाजी विकल्पों के लिए उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है.