टेनिस: मेड्रिड ओपन के दूसरे दौर में स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा ने रखा कदम
स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा (Photo: Facebook)

मेड्रिड: स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने अच्छी शुरुआत करते हुए मेड्रिड ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नम्बर-3 मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में क्रोएशिया की टेनिस खिलाड़ी डोना वेकिक को मात दी. मुगुरुजा ने वर्ल्ड नम्बर-50 वेकिक को 2-6, 6-4, 6-1 से मात दी. स्पेनिश खिलाड़ी छठी बार इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में खेल रही हैं. इससे पहले, मुगुरुजा 2014 और 2016 में मेड्रिड ओपन के दूसरे दौर में पहुंची थीं.

अगले दौर में मुगुरुजा को रूल की टेनिस खिलाड़ी डारिया कसाटकीना से भिड़ना है. डारिया ने पहले दौर में रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सोराना क्रिस्टी को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से मात दी. इसके अलावा, मुगुरुजा की हमवतन कार्ला सुआरेज ने भी अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है.

सुआरेज ने एलीना स्वितोलीना को 2-6, 7-6, 6-4 से मात दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना बर्नार्डा पेरा से होगा. बता दें कि पिछले महीने मुगुरुजा ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर मोंटेरे ओपन का खिताब जीता था. मुगुरुजा ने फाइनल मैच में हंगरी की टीमिया बाबोस को मात देकर खिताबी जीत हासिल की थी. मुगुरुजा ने वर्ल्ड नम्बर-44 बाबोस को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-3 से हराया था.