स्टार टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस 2020 में ले सकते हैं रिटायरमेंट

देश के स्टार टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस आगामी साल में इंटरनेशनल टेनिस से रिटायरमेंट ले सकते हैं. जी हां ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार, 'दिग्गज टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस ने अनाउंस किया है कि उनका 2020 में पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के तौर पर आखिरी साल होगा.'

लिएंडर पेस (Photo Credits: ANI)

देश के स्टार टेनिस प्लेयर (Tennis Player) लिएंडर पेस (Leander Paes) आगामी साल में इंटरनेशनल टेनिस से रिटायरमेंट ले सकते हैं. जी हां ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार दिग्गज टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस ने अनाउंस किया है कि उनका 2020 में पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के तौर पर आखिरी साल होगा.' बता दें कि पेस ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि वह किस तारीख या किस मैच के बाद रिटायर लेंगे, लेकिन उन्होंने अपने फैंस को संकेत दे दिया है कि वह और ज्यादा दिन तक इस खेल का प्रतिनिधत्व नहीं करेंगे.

वहीं खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि वह डेविस कप के ड्रॉ के आने का इंतजार कर रहे हैं और इसके आने के बाद अपने रिटायरमेंट की तारीख का एलान कर सकते हैं. बता दें कि पेस ने अपने सुनहरे करियर में 18 ग्रैंडस्लैम युगल समेत सैकड़ों खिताब जीते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने खराब फार्म को लेकर जूझ रहे थे. डेविस कप के इतिहास में सबसे सफल युगल मैच जीत चुके पेस 19 साल में पहली बार शीर्ष 100 से बाहर हुए हैं.

यह भी पढ़ें- भारत के वें टॉप टेनिस खिलाड़ी जिन्होंने दुनिया में अपने हुनर का लोहा मनवाया

बता दें कि 46 वर्षीय इस दिग्गज टेनिस प्लेयर ने साल 1996 में हुए ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था. पेस ने एशियन गेम्स में पांच गोल्ड मेडल सहित सात मेडल जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए एक मेडल जीता है.

Share Now

\