टेनिस: स्वीतोलीना ने सिमोन हालेप को हरा कर इटली ओपन अपने नाम किया

गत चैंपियन यूक्रेन की एलिना स्वीतोलीना ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी रोमानिया की सिमोन हालेप को रविवार को 6-0, 6-4 से हराकर इटली ओपन टेनिस टूनार्मेंट में लगातार दूसरी बार महिला एकल का खिताब जीत लिया.

(Photo Credits: Twitter/ WTA

रोम: गत चैंपियन यूक्रेन की एलिना स्वीतोलीना ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी रोमानिया की सिमोन हालेप को रविवार को 6-0, 6-4 से हराकर इटली ओपन टेनिस टूनार्मेंट में लगातार दूसरी बार महिला एकल का खिताब जीत लिया. दुनिया की नंबर-4 खिलाड़ी स्वीतोलीना ने यह मुकाबला एक घंटे सात मिनट में अपने नाम किया। स्वीतोलीना का इस सीजन में यह तीसरा और कुल 12वां करियर खिताब है.

दिलचस्प बात यह है कि स्वीतोलीना ने पिछले साल भी हालेप को ही 4-6, 7-5, 6-1 से हराकर यहां खिताब जीता था.

स्वीतोलीना ने एक भी गेम गंवाए बिना पहला सेट 19 मिनट में ही 6-0 से जीत लिया। यूक्रेनी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में भी अपना दबदबा कायम रखा और 6-4 से जीतकर खिताब जीत लिया.

इससे पहले उन्होंने इस ब्रिस्बेन और दुबई में टेनिस टूनार्मेंट का खिताब जीता था. वर्ष 2017 में उन्होंने पांच खिताब जीते थे.

हालेप ने रूस की मारिया शारापोवा को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि स्वीतोलीना ने दूसरे सेमीफाइनल में एस्टोनिया की एनिट कोंटा वीट को हराते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था.

स्वीतोलीना अपने करियर में अब तक आठ फाइनल मुकाबलों में तीन बार अपना खिताब बचाने में सफल रही है. उन्होंने इससे पहले 2012 और 2013 के बाकू कप और 2017 और 2018 के दुबई टूर्नामेंट में खिताब बचाया था.

Share Now

\