Wimbledon 2019: सेरेना विलियम्स को मात देते हुए सिमोना हालेप बनीं नई विंबलडन चैंपियन

रोमानिया की सिमोना हालेप (Simona Halep) ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स (Serena Williams) का हराकर विंबलडन का महिला एकल खिताब जीत लिया है. अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम और विंबलडन में पहला खिताब जीतने वाली हापेल ने सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया.

सिमोना हालेप (Photo Credits: Getty Images)

Wimbledon 2019: रोमानिया की सिमोना हालेप (Simona Halep) ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स (Serena Williams) का हराकर विंबलडन का महिला एकल खिताब जीत लिया है. अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम और विंबलडन में पहला खिताब जीतने वाली हापेल ने सेरेना का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया.

हालेप ने शनिवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में सेरेना को महज 55 मिनट में 6-2, 6-2 से मात दी.

यह भी पढ़ें- Australian Open 2019: ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा को हराया

इससे पहले वो 2018 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं. वह पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची थीं और सेरेना को मात देने में सफल रहीं.

Share Now

\