Wimbledon 2025 Live Streaming in India: भारत में किस टीवी चैनल पर होगा ग्रैंड स्लैम विंबलडन का लाइव प्रसारण? यहां जानें अपने मोबाइल पर कैसे देखें ऑल इंग्लैंड टेनिस टूर्नामेंट

विंबलडन 2025 का आयोजन 30 जून से 13 जुलाई तक लंदन के प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकट क्लब में किया जाएगा. यह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट हर दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. भारत में टेनिस प्रेमी इस रोमांचक प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं, जबकि ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार प्लेटफॉर्म उपलब्ध रहेगा.

Centre Court at Wimbledon (Photo Credit:X@Wimbledon)

Wimbledon 2025 Live Telecast in India: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजनों में से एक विंबलडन 2025, 30 जून से शुरू होकर 13 जुलाई तक टेनिस प्रेमियों को रोमांचित करने को तैयार है. इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का यह 138वां संस्करण होगा, जिसमें पहली बार लाइन जज की भूमिका इंसानों के बजाय ऑटोमेटेड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम निभाएगा. हमेशा की तरह, इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पुरुष और महिला सिंगल्स एवं डबल्स, मिक्स्ड डबल्स के साथ-साथ जूनियर और व्हीलचेयर कैटेगरी की प्रतियोगिताएं भी होंगी. कोको गॉफ़ ने रचा इतिहास; फ्रेंच ओपन के महिला एकल का खिताब जीतकर पहला ग्रैंड स्लैम किया अपने नाम

पुरुष और महिला सिंगल्स के डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कराज और बारबोरा क्रेज़िकोवा होंगे, हालांकि मौजूदा ATP और WTA रैंकिंग में क्रमशः यानिक सिनर और आर्यना सबालेंका शीर्ष पर काबिज हैं. इस साल का विंबलडन एक और वजह से खास हो सकता है, क्योंकि सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के लिए यह ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब में आखिरी उपस्थिति हो सकती है. जोकोविच इस बार अपने अच्छे मित्र और पूर्व प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर के आठ विंबलडन खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लक्ष्य से कोर्ट में उतरेंगे.

विंबलडन 2025 का आयोजन कब और कहां होगा?

विंबलडन 2025 की शुरुआत 30 जून से होगी और इसका समापन 13 जुलाई को होगा. यह प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस टूर्नामेंट लंदन के चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकट क्लब में खेला जाएगा. विंबलडन 2025 के टेनिस मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होंगे.

भारत में विंबलडन 2025 का लाइव टेलीविजन प्रसारण कहां देखें?

विंबलडन 2025 के भारत में आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है. टेनिस प्रेमी इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग विकल्प जानने के लिए नीचे पढ़ें.

भारत में विंबलडन 2025 की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

विंबलडन 2025 के मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर की जाएगी, जो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क का ओटीटी प्लेटफॉर्म है. हालांकि, लाइव मैच देखने के लिए दर्शकों को एक मामूली सब्सक्रिप्शन शुल्क देना होगा.

 

Share Now

\