Wimbledon 2019: रोजर फेडरर को मात देते हुए नोवाक जोकोविच ने जीता 16वां ग्रैंडस्‍लैम खिताब

वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात दे विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया है.

नोवाक जोकोविक (Photo Credits: Getty Images)

वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात दे विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया है.

जोकोविक ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में फेडरर को रोमांचक मुकाबले में 7-6 (7-5), 1-6, 7-6 (7-4), 4-6,13-12 (7-3) से मात दी। यह मैच चार घंटे 55 मिनट तक चला.

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे टेनिस कोर्ट को कहने जा रहे हैं अलविदा, संन्यास की घोषणा करते ही आंखे हुई नम

यह जोकोविक का कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब और पांचवां विंबलडन खिताब है. फेडरर 21वां ग्रैंड स्लैम और नौवां विंबलड़न खिताब जीतने से चूक गए.

Share Now

\