Wimbledon 2019: रोजर फेडरर को मात देते हुए नोवाक जोकोविच ने जीता 16वां ग्रैंडस्लैम खिताब
वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात दे विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया है.
वर्ल्ड नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात दे विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया है.
जोकोविक ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में फेडरर को रोमांचक मुकाबले में 7-6 (7-5), 1-6, 7-6 (7-4), 4-6,13-12 (7-3) से मात दी। यह मैच चार घंटे 55 मिनट तक चला.
यह भी पढ़ें- ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे टेनिस कोर्ट को कहने जा रहे हैं अलविदा, संन्यास की घोषणा करते ही आंखे हुई नम
यह जोकोविक का कुल 16 ग्रैंड स्लैम खिताब और पांचवां विंबलडन खिताब है. फेडरर 21वां ग्रैंड स्लैम और नौवां विंबलड़न खिताब जीतने से चूक गए.
संबंधित खबरें
Rohit Sharma At Wimbledon 2024: विंबलडन में पहुंचते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टॉम क्रूज और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा
Tennis: 'रोजर फेडरर ने मुझे सबसे ज्यादा किया प्रभावित', राफेल नडाल ने की तारीफ
Roger Federer Backs Novak Djokovic: नोवाक जोकोविच के ऐतिहासिक 23वें ग्रैंड स्लैम पर रोजर फेडरर ने कहा-'वो आगे भी करते रहेंगे'
Rafael Nadal Out of Australian Open 2023: मौजूदा पुरुष एकल चैम्पियन राफेल नडाल आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर
\