पेरिस: लाल बजरी के बादशाह माने जाने वाले और अपने 11वें खिताब की तलाश में लगे वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल ने भी साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के तीसरे दौर प्रवेश कर लिया है.वहीँ दूसरी तरफ क्रोएशिया के मारिन सिलिक अपना विजय अभियान जारी रखते हुए साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा भी महिलाओं की एकल वर्ग के तीसरे दौर में पहुंच गईं.
टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त सिलिक ने पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज को दो घंटे 50 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 6-2, 6-2, 6-7, 7-5 से मात देकर तीसरे दौर में कदम रखा. जहां तीसरे दौर में सिलिक का अमेरिका की स्टीव जॉनसन से होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रर्फ को 4-6, 7-6, 6-2, 6-2 से हराया.
पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में इटली के फेबियो फोगनिनी ने स्वीडन के इलियास यमर को 6-4, 6-1, 6-2 से पराजित किया. वहीं सातवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के थोमिनीक थिएम ने ग्रीस के स्टीफनोस सित्सिपास को 6-2, 2-6, 6-4, 6-4 से मात दी.
थिएम ने दो घंटे 40 मिनट में बाजी मारी और तीसरे दौर में प्रवेश किया जहां अब उनका सामना इटली के मेटो बेरेटीना से होगा जिन्होंने लात्विया के इर्नेस्ट गुलबिस को 6-2, 3-6, 6-4, 6-3 से हराया.
एक अन्य मैच में ग्रेट ब्रिटेन के काइल एडमंड ने हंगरी के मार्टन फुकसोविस को दो घंटे 16 मिनट तक चले दूसरे दौर के मुकाबले में 6-0, 1-6, 6-2, 6-3 से हराया. तीसरे दौर में उनका सामना इटली के फेबियो फोगनिनी से होगा.
महिला वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन की मुगुरूजा भी अगले दौर में पहुंच गई है। मुगुरूजा ने दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस की फियोना फेरो को 6-4, 6-3 से पराजित किया. तीसरे दौर में मुगुरूजा का मुकाबला समांता स्तुसुर से होगा.