Australian Open 2019: अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने प्री-क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
सेरेना विल्लियम्स (Photo Credits: Instagram)

Australian Open 2019: अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी ने सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने शनिवार को यहां जारी साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेरेना ने तीसरे दौर में दमदार प्रदर्शन करते हुए यूक्रेन की 18 वर्षीय डायना यास्त्रेमास्का को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से करारी शिकस्त दी. 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने यह मुकाबला अपने नाम करने के लिए केवल एक घंटे सात मिनट का समय लिया.

मैच में अपनी ताकत का भरपूर उपयोग करते हुए सेरेना ने आठ एस लगाए और पहले सर्व पर 85 प्रतिशत अंक अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें- Australian Open 2019: ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंची अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और मेडिसन कीज

अंतिम-16 में सेरेना विलियम्स का मुकाबला बहन वीनस विलियम्स (Venus Williams) या वल्र्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप (Simona Halep) से होगा. पिछले मैच मे सेरेना ने कनाडा की इयुगेनी बुचार्ड को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया था.