Australian Open 2019: रूस की मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 शारापोवा ने बुधवार को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में स्वीडन की रेबेका पीटरसन (Rebecca Peterson) को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से मात दे तीसरे दौर में जगह बना ली है.
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को मार्गरेट कोर्ट एरीना (Margaret Court Arena) में खेले गए इस मैच को जीतने में एक घंटे 11 मिनट का समय लगा.
अपने दूसरे ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब को पाने के लिए रूसी खिलाड़ी को तीसरे दौर में डेनमार्क कैरोलिना वोज्नियाकी (Caroline Wozniacki) को मात देनी होगी. वोज्नियाकी ने भी स्वीडन की योहाना लार्सन को मात दे तीसरे दौर में प्रवेश किया है.