ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे टेनिस कोर्ट को कहने जा रहे हैं अलविदा, संन्यास की घोषणा करते ही आंखे हुई नम

विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे (Andy Murray) ने संन्यास की घोषणा कर दी है. जी हां चोटों से लगातार जूझ रहे ब्रिटेन के इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. मरे ने ऐलान किया कि यह उनके करियर का आखिरी साल होगा.

एंडी मरे (Photo Credit: Twitter)

विश्व के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे (Andy Murray) ने संन्यास की घोषणा कर दी है. जी हां चोटों से लगातार जूझ रहे ब्रिटेन के इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. मरे ने ऐलान किया कि यह उनके करियर का आखिरी साल होगा. वह विंबलडन तक खेलने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो ऑस्ट्रेलियन ओपन ही उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. एंडी मरे काफी समय से कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं और यही वजह है कि वो महज 31 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेने वाले हैं.

तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता एंडी मरे को पिछले साल हिप सर्जरी के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से पीछे हटना पड़ गया था. इसके बाद लंदन में जून में हुए क्वीन क्लब में उन्होंने वापसी की थी. संन्यास की घोषणा करते हुए मरे की आंखों से आंसू निकल रहे थे.

यह भी पढ़ें- एशियाई खेल 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिलाओं की विजयी शुरुआत

उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि आखिरी बार विंबलडन खेलने के लिए उन्होंने ऑफ सीजन भी अभ्यास किया, लेकिन उन्हें लगता है कि वह विबंलडन नहीं खेल पाएंगे. एंडी ने कहा कि मैंने अपनी टीम से बात करके उन्हें बताया कि मैं अब यह नहीं कर पा रहा हूं और अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं.

2016 में एंडी मरे ने नोवाक जोकोविच को पछाड़कर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने थे. 2013 में उन्होंने जोकोविच को हराकर विबंलडन का खिताब अपने नाम किया था और 1936 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी ब्रिटिश खिलाड़ी ने यह खिताब जीता. मरे ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जोकोविच को हराकर जीता था. साल 2012 में उन्होंने यूएस ओपन पर कब्जा किया था.

Share Now

\