राइली रुसो (109) के शानदार शतक और अनरिख नॉर्खिये (10 रन पर चार विकेट) तथा तबरेज शम्सी ( 20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप दो के सुपर 12 मुकाबले में गुरूवार को 104 रन से एकतरफा अंदाज में पीट दिया. यह भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला, अब महिला क्रिकेटर्स को पुरुष खिलाड़ियो के बराबर मिलेगा वेतन, जानें कितनी होती है एक मैच की फीस
प्लेयर ऑफ द मैच राइली रुसो की मात्र 50 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों से सजी 109 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर बनाया. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने फिर बांग्लादेश को 16.3 ओवर में 101 रन पर ढेर कर बड़ी जीत हासिल की.
इसी के साथ साउथ अफ्ऱीका ने इस टी20 विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की. अपने दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्ऱीका ने बांग्लादेश के ऊपर अपने टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत प्राप्त कर ली. यह बड़ी जीत दक्षिण अफ्ऱीका के लिए रन रेट के हिसाब से टूर्नामेंट में आगे बेहद उपयोगी साबित होगी.
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्ऱीका के लिए सकारात्मक पहलू क्विंटन डिकॉक (63)और रुसो की शानदार बल्लेबाजी रही. हालांकि कप्तान तेम्बा बवूमा (2) की खराब फॉर्म अब भी दक्षिण अफ्ऱीका के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. लेकिन गेंदबाजी में दक्षिण अफ्ऱीका ने बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया. दक्षिण अफ्ऱीका ने कुल पांच गेंदबाजों का उपयोग किया और सिर्फ़ पार्नेल को ही विकेट हासिल नहीं हुआ.
टी20 वल्र्ड कप में दक्षिण अफ्ऱीका के लिए पहला शतक जड़ने वाले राइली रुसो को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. राइली रुसो ने जीत के बाद कहा, "मैं जीत में शतक के साथ योगदान देने से काफी खुश हूं. मैं सिर्फ़ गेंद को उसकी मेरिट खेलने पर प्रयास कर रहा था। मैंने पिछले पांच-छह सालों में अपनी बैटिंग पर बहुत मेहनत की है. डिकॉक के साथ बल्लेबाजी करने में काफी आनंद आया। वह स्क्वायर ऑफ द विकेट खेल रहे थे और मैं सामने की तरफ प्रहार कर रहा था.''