दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 97 रन पर ढेर किया

एनगिडी ने अपने करियर में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. इससे पहले उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ पदार्पण मैच में पांच विकेट लिये थे. वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी टीम 40.5 ओवर में आउट हो गयी.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

एनगिडी ने अपने करियर में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. इससे पहले उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ पदार्पण मैच में पांच विकेट लिये थे. वेस्टइंडीज (West Indies) ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी टीम 40.5 ओवर में आउट हो गयी. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 128 रन बनाये है. इस तरह से उसने 31 रन की बढ़त हासिल कर ली है. दक्षिण अफ्रीका का यह 11 वर्षों में पहला कैरेबियाई दौरा है. पूर्व कप्तान जैसन होल्डर (Jason Holder) ने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 20 रन बनाये. एक समय उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन था लेकिन उसने सात ओवर और 11 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये.

अपने पहले स्पैल में एक भी विकेट नहीं ले पाने वाले एनगिडी ने छोर बदलने पर सात रन के अंदर पांच विकेट हासिल कर दिये थे. वेस्टइंडीज की समस्याएं यहीं पर समाप्त नहीं हुई. बल्लेबाज नक्रमाह बोनर को सिर में चोट लगने के कारण हटना पड़ा. अब कीरेन पावेल उनकी जगह लेंगे. नोर्जिया ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके दिये. उन्होंने एक समय आठ रन देकर तीन विकेट लिये थे. शाई होप (15), कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (15), बोनर (10) और काइल मायर्स (एक) सभी पहले सत्र में आउट हो गये थे. यह भी पढ़ें : टीके की 50 करोड़ खुराकें काफी नहीं, अमेरिका को और योगदान करना चाहिए : सांसद कृष्णमूर्ति

दक्षिण अफ्रीका ने भी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर का विकेट पहले ओवर में गंवा दिया था. कीगन पीटरसन (19) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये. इसके बाद एडेन मार्कराम और रासी वान डर डुसेन ने तीसरे विकेट के लिये 79 रन जोड़े. मार्कराम दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 60 रन बनाकर आउट हुए. स्टंप उखड़ने के समय डुसेन 34 रन पर खेल रहे थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Scorecard: वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 137 रनों पर सिमटी, नोमान अली और साजिद खान ने मचाया कोहराम, पाकिस्तान ने मैच में बनाई मजबूत पकड़; यहां देखें स्कोरकार्ड

ICC Champions Trophy 2025 All Squads: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए न्यूज़ीलैंड समेत इन टीमों ने जारी किया अपना स्क्वाड, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की पूरी सूची

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 2 Live Scorecard: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के दूसरे दिन हो रहा हैं रोमांचक मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

\