Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना पर लगा अहम मैचों में हमेशा फेल होने का आरोप, जानें आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में कैसा है उनका रिकॉर्ड

मंधाना अच्छी फॉर्म में थीं और उन्होंने सेमीफाइनल से पहले तीन मैचों में 10, 52 और 87 रनों की पारी खेली थी. लोगों को उम्मीद थी कि इस बार वह टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जीत दिलाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गईं. मंधाना करियर में पांचवीं बार नॉकआउट मैच खेली हैं. वह अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाई हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 34 रन रहा है.

Smriti Mandhana ( Photo Credit:Twitter)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से भारतीय महिला क्रिकेट टीम बाहर हो गई है. रोमांचक मुकाबले में उसे गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारत का टूर्नामेंट जीतने का सपना ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार दूसरी बार चकनाचूर कर दिया है. भारत ने पिछले 10 वर्षों में कुल पांच नॉकआउट मैच खेले हैं और इस दौरान उनमें से केवल एक में भारतीय टीम को जीत मिली है. दुर्भाग्य से इन सभी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड पर रोमांचक जीत से दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची, ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से होगी मुकाबला

मंधाना अच्छी फॉर्म में थीं और उन्होंने सेमीफाइनल से पहले तीन मैचों में 10, 52 और 87 रनों की पारी खेली थी. लोगों को उम्मीद थी कि इस बार वह टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जीत दिलाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गईं. मंधाना करियर में पांचवीं बार नॉकआउट मैच खेली हैं. वह अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाई हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 34 रन रहा है.

महिला वनडे विश्व कप 2017 सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन

वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्मृति मंधाना छह रन बनाकर आउट होने वाली पहली खिलाड़ी थीं. भारत ने तब 42 ओवर में चार विकेट पर 281 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया को 40.1 ओवर में 245 रन पर आउट कर दिया गया. हरमनप्रीत कौर की 115 गेंदों में नाबाद 171 रन की मदद से भारत ने यह मैच 36 रन से जीत लिया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

महिला वनडे विश्व कप 2017 फाइनल

इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में भारत की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली थी. पुरुष टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उन्होंने 50 ओवर में सात विकेट पर 228 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करना आसान था, लेकिन स्मृति मंधाना शून्य पर आउट हो गईं और पूनम राउत ने 86 रन बनाई. हरमनप्रीत ने 51 रन बनाई, लेकिन भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन पर ऑल आउट हो गई.

महिला टी20 विश्व कप 2018 सेमीफाइनल

महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से था. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्मृति मंधाना, जो टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में कोई अच्छी पारी खेलने में नाकाम रही थी, अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही. मंधाना 23 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुईं. भारत 19.3 ओवर में 112 रन पर ऑलआउट हो गया. इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया.

महिला टी20 विश्व कप 2020 फाइनल

इंग्लैंड के पास आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेलने का मौका था, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया. भारत को ग्रुप में शीर्ष पर रहने का फायदा मिला था, इसलिए वह पहली बार फाइनल में पहुंचा था. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न के एक बहुत भीड़ वाले स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और चार विकेट पर 184 रन बनाए. टीम इंडिया 99 रनों पर सिमट गई थी जब स्मृति मंधाना आठ गेंदों में केवल 11 रन ही बना पाईं.

महिला टी20 विश्व कप 2023 सेमीफाइनल

दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में आठ विकेट पर 168 रन ही बना सकी. बेहद करीबी मुकाबले में भारत को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. स्मृति मंधाना एक बार फिर नॉकआउट मैच में नाकाम रहीं. मंधना ने सिर्फ दो रन बना पाई.

Share Now

संबंधित खबरें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दिया 315 रनों का टारगेट, स्मृति मंधाना ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\