पुलवामा आतंकी हमला: सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर आतंकी हमले पर जताया शोक, हुईं ट्रोल, लोगों ने भारत के लिए खेलने से किया मना
सानिया मिर्ज़ा, (फोटो क्रेडिट: फाइल फोटो)

कश्मीर में गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. जिसके बाद पूरे देश में मातम का माहौल है. देश की कई मशहूर हस्तियां ट्विटर पर संवेदनाएं व्यक्त कर रही हैं. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने भी ट्वीट के जरिए शहीद जवानों के लिए संवेदना व्यक्त की. अपने पोस्ट में सानिया ने लिखा कि, यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो सोचते हैं की मशहूर हस्तियों को किसी भी हमले की निंदा सोशल मीडिया पर करनी चाहिए ताकि ये साबित हो सके कि हम सच्चे देश भक्त हैं. ये सब हम सेलेबस के साथ ही क्यों होता है?

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कुछ लोग ऐसे हैं जो नफरत फैलाते हैं. मैं देश के लिए खेलती हूं, देश के लिए पसीना बहाती हूं और ऐसे ही देश की सेवा करती हूं और साथ ही मैं शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ खड़ी हूं. सानिया के इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया गया और एक शख्स ने तो सानिया को भारत की ओर से खेलने से मना कर दिया. आइए आपको दिखाते हैं कुछ ट्वीट.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों के परिजनों की मदद के लिए आगे दिलजीत दोसांझ, डोनेट किए तीन लाख रुपये

 

View this post on Instagram

 

👗 @sarojjalan 💄 @makeupbyaliyabaig Styled by - @anammirzaaa

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar) on

आपको बता दें जहां एक तरफ जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के कारण  देशभर में आक्रोश का माहौल है. इस हमले में देश के 40 जवान से भी ज्यादा शहीद हो गए. हर कोई हर इंसान गमगीन है वहीं, दूसरी ओर सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेडिशनल तस्वीरें शेयर कर रही थीं. जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना  पड़ रहा है. लोगों ने उन्हें पाकिस्तान की बहु और उनके पति शोएब मलिक को आतंकी तक कह डाला.