कश्मीर में गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए. जिसके बाद पूरे देश में मातम का माहौल है. देश की कई मशहूर हस्तियां ट्विटर पर संवेदनाएं व्यक्त कर रही हैं. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने भी ट्वीट के जरिए शहीद जवानों के लिए संवेदना व्यक्त की. अपने पोस्ट में सानिया ने लिखा कि, यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो सोचते हैं की मशहूर हस्तियों को किसी भी हमले की निंदा सोशल मीडिया पर करनी चाहिए ताकि ये साबित हो सके कि हम सच्चे देश भक्त हैं. ये सब हम सेलेबस के साथ ही क्यों होता है?
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कुछ लोग ऐसे हैं जो नफरत फैलाते हैं. मैं देश के लिए खेलती हूं, देश के लिए पसीना बहाती हूं और ऐसे ही देश की सेवा करती हूं और साथ ही मैं शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ खड़ी हूं. सानिया के इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया गया और एक शख्स ने तो सानिया को भारत की ओर से खेलने से मना कर दिया. आइए आपको दिखाते हैं कुछ ट्वीट.
We stand united 🕯 #PulwamaAttack pic.twitter.com/Cmeij5X1On
— Sania Mirza (@MirzaSania) February 17, 2019
We, Pakistanis never ask Shoaib Malik to condemn Indian atrocities in Kashmir.
Why do you Indians keep crying for Sania to condemn the activities of freedom fighters?
— Talal Dar (@DarTalal) February 17, 2019
We are not asking her to condemn any..but we are ordering her to not to play for India that's it
— Tweet@moon (@Tweetmoon2) February 17, 2019
Because we never attack Pakistan,so why will shoaib do this?
— Dpk (@mnidkyfc) February 17, 2019
What??? Freedom fighters?? Excuse me .... Those behind this #PulwamaAttack are terrorists and NOT Freedom Fighters.. 🙏🙏
— mitu$hi (@Mitushi15) February 17, 2019
In India Muslims are considered Pakistanis. No matter where from.
Thats why every now and thn they are told to go back to your country--》Pakistan
Indian haven't been able to over come Central Asian Muslim Conquerors Abdali Ghaznavi Mughals.
Poor Hinds can't change your history
— اصلاحات - کل کےلئے آج بدل - Reforms Now (@QureshiMT) February 17, 2019
We don’t want her condolences
— akash malode (@akashmalode7) February 17, 2019
आपको बता दें जहां एक तरफ जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के कारण देशभर में आक्रोश का माहौल है. इस हमले में देश के 40 जवान से भी ज्यादा शहीद हो गए. हर कोई हर इंसान गमगीन है वहीं, दूसरी ओर सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेडिशनल तस्वीरें शेयर कर रही थीं. जिसके कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने उन्हें पाकिस्तान की बहु और उनके पति शोएब मलिक को आतंकी तक कह डाला.