IND vs NED T20 World Cup 2022: रोहित, विराट और सूर्य के अर्धशतक, भारत ने नीदरलैंड को 180 रनों का दिया लक्ष्य

सिडनी, 27 अक्टूबर : कप्तान रोहित, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार को खेले जा रहे टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच में भारत ने नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए.

नीदरलैंड की ओर से फ्रेड क्लासेन और वैन मीकेरेन ने एक-एक विकेट हासिल किया. इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को तीसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (9) के रूप में तगड़ा लगा. वहीं, दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली शुरूआत में संभलकर खेलते नजर आए, जिससे पावरप्ले में एक विकेट खोकर 32 रन बनाए. यह भी पढ़ें : PKL: हम घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने को लेकर उत्साहित, पुनेरी पलटन के मुख्य कोच बीसी रमेश

इसके बाद, कप्तान रोहित ने अपने हाथ खोलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन वह क्लासेन की गेंद पर 39 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 53 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और कोहली के बीच 56 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. चौथे नंबर पर आए सूर्यकुमार यादव ने कोहली के साथ मिलकर आखिरी तक धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 95 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 179 रन पर पहुंचा दिया.

कोहली ने टी20 वल्र्ड कप का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया, तो सूर्यकुमार ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. कोहली 44 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 62 और सूर्यकुमार 25 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहे. नीदरलैंड को जीतने के लिए 180 रनों की जरूरत होगी.