बुचारेस्ट: भारतीय पहलवान रवि कुमार ने बुचारेस्ट में आयोजित अंडर-23 पुरुष विश्व फ्रीस्टाइल चैम्पियनशिप में रजत पदक हासिल किया. रवि ने 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अपनी जगह बनाई. हालांकि, वह जीत हासिल नहीं कर पाए और उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया. इस वर्ग के फाइनल में रवि को जापान के पहलवान तोशीहीरो हासेगावा ने मात दी। उन्होंने पहले राउंड में 4-0 से बढ़त बनाई और दूसरे राउंड में भी जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया.
अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ द्वारा पहली बार चार वर्गो -57 किलोग्राम, 65 किलोग्राम, 70 किलोग्राम और 79 किलोग्राम में अंडर-23 फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह भी पढ़े: एशियाई खेल: विनेश फोगाट 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंची
इसके अलावा, रीपचेज राउंड में 74 किलोग्राम वर्ग में प्रवीण मलिका का सामना स्लोवाकिया के अक्षरबेक गुलाएव से होगा. इसके अलावा, 92 किलोग्राम वर्ग के रीपचेज राउंड में सुनील कुमार का सामना सर्गिस होपसेवान और इलिसखान चिलायेव के बीच मुकाबले के विजेता खिलाड़ी से होगा.