पाकिस्तान क्रिकेट में हमेशा उथल-पुथल एक आम बात है. कुछ समय से लगातर भारत को टारगेट करने वाले PCB के प्रमुख रमीज रजा की कुर्सी पर समत आ गयी है. अपने इस कार्यकाल में काम से ज्यादा बयानों के वजह से चर्चा में रहने वाले रमीज रजा को जल्द ही PCB प्रमुख का पद छोड़ना पड़ सकता है क्योंकि खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ अपने नजदीकी पूर्व अक्ष्यक्ष नजम सेठी को इस पद के लिए वापस लाना चाहते है. यह भी पढ़ें: पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बने जाकिर हसन
रमीज राजा पिछले कुछ हफ्तों से भारत में विश्व कप में हिस्सा न लेने की धमकी दे रहे थे. एक पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, PCB के नए चेयरमैन के रूप में नजम सेठी को लाने की कयास तेज हो गयी है. 17 दिसंबर को लाहौर में नजम सेठी और प्रधानमंत्री शरीफ से मुलाकात के बाद इसकी चर्चा जोरो पर है. पाकिस्तान का प्रधानमंत्री ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का संरक्षक होता है और इसके चेयरमैन की नियुक्ति पर पाक प्रधानमंत्री का अंतिम फैसला होता है.
कैसा रहा है रमीज रजा का कार्यकाल
2021 में रमीज राजा को पाकिस्तानी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. तब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान द्वारा रमीज को नियुक्त की थी. रमीज रजा भारत पर हमले कर के लगातार चर्चा में रहे है, पाकिस्तान क्रिकेट टीम में ही कई खिलाड़ी के चयन में उनकी दखल रही है जिसके वजह से काफ़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी जाने के बाद अब इनकी कुर्सी भी डगमगाती दिख रही है. जल्द ही रमीज राजा की भी छुट्टी हो जाएगी, लेकिन अब देखना यह कि क्या वह अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब होते है की नहीं. ऐसे तो PCB के चेयरमैन का कार्यकाल 3 साल का होता है, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है कि वे अपना कार्यकाल पूरा कर पाएंगे.
जाने कौन हैं नजम सेठी
नजम सेठी एक मशहूर पत्रकार है जो लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. इससे पहले वह दो बार PCB के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे पहले 2013 से 2014 और फिर 2017 से 2018 के बीच PCB के पद को सुशोभित कर चुके है. उन्होंने अपने कार्यकाल में पाकिस्तान की टी20 टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग शुरु करने का श्रेय जाता है.