Pro Kabaddi League 2019: यू मुंबा ने रोका गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स का विजय रथ

प्रो कबड्डी लीग के 22वें मुकाबले में यू मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के विजय रथ को रोकते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त की और एक बार फिर 17 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

प्रो कबड्डी लीग (Photo Credits: IANS)

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग के 21वें मुकाबले में जहां आज मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में तेलुगू टाइटंस के खिलाड़ियों की एक गलती के वजह से मैच ड्रा रहा, वहीं आज के दूसरे और इस टूर्नामेंट के 22वें मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स (Gujarat Fortune Giants) के विजय रथ को रोकते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त की और एक बार फिर 17 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

बता दें कि आज के मुकाबले में यू मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 32-20 से हराते हुए यह सफलता हासिल की. इस मैच में यू मुंबा ने पहले हाफ में जहां 9 अंक हासिल किए वहीं गुजरात ने 7 अंक हासिल किए.

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: यूपी योद्धा के खिलाफ तेलुगू टाइटंस की गलती पड़ी महंगी, मैच हुआ ड्रा

वहीं दूसरे हाफ में यू मुंबा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए तेजी से अंको को बटोरा. नतीजा ये रहा कि गुजरात को 32-20 से आज अपनी पहली हार झेलनी पड़ी. यू मुंबा के लिए सुरेंद्र सिंह ने 9, अभिषेक सिंह ने 6 और रोहित ने 3 अंक हासिल किए. वहीं गुजरात के लिए मोरे बी और अंकित ने 3-3 और परवेश ने 2 अंक हासिल किए.

Share Now

\