Pro Kabaddi League 2019: जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को चटाई धुल

प्रो कबड्डी लीग 2019 के 18वें मुकाबले में आज जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 37-21 से हराते हुए लगातार तीसरी सफलता हासिल की. इस जीत के साथ ही जयपुर की टीम अब 15 अंको के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है, वहीं हरियाणा स्टीलर्स के लिए आज ये दूसरी हार रही.

जयपुर पिंक पैंथर्स (Photo Credits: IANS)

Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 के 18वें मुकाबले में आज जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 37-21 से हराते हुए लगातार तीसरी सफलता हासिल की. इस जीत के साथ ही जयपुर की टीम अब 15 अंको के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है, वहीं हरियाणा स्टीलर्स के लिए आज ये दूसरी हार रही.

बता दें कि आज के मैच में पहले हाफ के बाद जयपुर कि टीम ने हरियाणा के उपर 13-8 से बढ़त हासिल की. जयपुर ने पहले हाफ में रेडिंग और डिफेंस दोनों ही में 6-6 अंक हासिल किए, तो एक अंक उन्हें अतिरिक्त का मिला. दूसरी तरफ हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंस में 5, तो रेड में 3 अंक हासिल किए.

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: बंगाल वॉरियर्स ने पुनेरी पल्टन को 20 अंकों से दी मात, मनिंदर सिंह चमके

वहीं दूसरे हाफ में भी जयपुर ने हरियाणा के उपर अपना दबदबा बनाये रखा और पहले ही मिनट में हरियाणा को ऑलआउट करके मैच में अपनी बढ़त को और मजबूत किया. हरियाणा के लिए डिफेंडर सुनील ने हाई 5 लगाया.

दीपक हूडा ने दूसरे हाफ में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा और सुपर 10 पूरा किया, तो संदीप ढुल ने भी सीजन का दूसरा हाई 5 पूरा किया. मैच के 37वें मिनट में जयुपर ने हरियाणा को ऑलआउट करते हुए इस मुकाबले को जीत लिया.

Share Now

\