PM Modi Speaks To Aman Sehrawat: ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने अमन सहरावत को दी फोन पर बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी और अमन सहरावत (Photo Credits: Twitter)

Aman Sehrawat Bronze Medal: भारत को छठां मेडल पहलवान अमन सहरावत ने दिलाया हैं. पहले राउंड में भारत के अमन सहरावत ब्रॉन्ज मेडल मैच में 4-3 से बढ़त बना ली थीं. अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. अमन सहरावत ने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 के बड़े अंतर से हराया हैं. भारत अब तक एक सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस फोन लगाकर अमन सहरावत को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि महज 21 साल की उम्र में इतने बड़े मंच पर मेडल जीतना कोई साधारण काम नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि माता-पिता को खोने के बाद संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने के लिए वो अमन की मेहनत की सराहना करते हैं. Fans Congratulate Aman Sehrawat After He Wins Bronze Medal in Men’s 57 Kg Wrestling Event at Paris Olympics 2024.

PM Modi Calls Aman Sehrawat