IND vs BAN 1st Test: गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा- भारतीय टीम को धैर्य रखने का फायदा मिला

बांग्लादेश के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में शनिवार को पहले सत्र में विकेट नहीं चटकाने से भले ही भारत को निराशा मिली हो लेकिन गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि उनकी टीम को संयम रखने का फायदा बाकी के दो सत्र में मिला।

Photo Credits: BCCI/Twitter

चटगांव, 17 दिसंबर बांग्लादेश के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में शनिवार को पहले सत्र में विकेट नहीं चटकाने से भले ही भारत को निराशा मिली हो लेकिन गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि उनकी टीम को संयम रखने का फायदा बाकी के दो सत्र में मिला. बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (100 रन) और नजमुल हुसैन शंटो (67 रन) ने 513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजों को पूरे शुरूआती सत्र में निराश कर दिया और पहले विकेट के लिये रिकॉर्ड 124 रन जोड़े।

लेकिन अगले दो सत्र में भारत ने वापसी करते हुए चौथे दिन स्टंप तक बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 272 रन कर दिया. यह भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर

म्हाम्ब्रे ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘बल्लेबाजी आसान हो रही थी. लेकिन पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी के कारण हमें अगले दो सत्र में फायदा मिला. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सब्र रखने का ही नतीजा था क्योंकि हम जानते थे कि विकेट आसान हो रहा था और इससे हमारे लिये मुश्किल होगी. फोकस सही क्षेत्र में गेंद डालने कर मौके बनाने का था, भले ही थोड़ा ही मौका बने. ’’

म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘‘हम जानते थे कि हमने बड़ा लक्ष्य दिया है. तो हमें घबराना नहीं है. ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत शांत था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अगले दो सत्र में छह विकेट झटककर इसकी थोड़ी भरपायी की. हमें अब भी धैर्य बनाये रखना होगा। कुल मिलाकर मैं अपनी टीम की गेंदबाजी से खुश हूं. ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

NZ vs SL, 1st T20I Match 2024 Mini Battle: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकते हैं मैच का रुख

Australia vs India, 4th Test Match Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Kolkata Fatafat Result Today: 27 दिसंबर 2024 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम

India Women Beat West Indies Women, 3rd ODI Match Highlights: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त, दीप्ति शर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच की पूरी हाइलाइट्स

\