पेरिस ओलंपिक 2024: समापन समारोह में टॉम क्रूज, बिली आयलिश, स्नूप डॉग और कई सितारे करेंगे परफॉर्म, जानें पूरी डिटेल
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह जल्द ही होने जा रहा है और इसके साथ ही रोमांच भी अपने चरम पर पहुंच गया है. यह शानदार समारोह 12 अगस्त की रात (सोमवार) को स्टेड डी फ्रांस में 80,000 दर्शकों की उपस्थिति में होगा. इस बार के समापन समारोह को और भी खास बनाने के लिए कई प्रसिद्ध हस्तियां अपनी परफॉर्मेंस देने वाली हैं.
आइए जानते हैं, कौन-कौन से सितारे इस समापन समारोह में चार चांद लगाने वाले हैं:
टॉम क्रूज
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज पिछले कई सालों से ओलंपिक में शामिल होते आ रहे हैं और इस बार भी वे अपनी उपस्थिति से सभी को रोमांचित करेंगे. USA टुडे के अनुसार, "मिशन इम्पॉसिबल" स्टार समापन समारोह में स्टेड डी फ्रांस में रैपेलिंग करते हुए आएंगे और फिर प्लेन से स्काइडाइविंग करेंगे. उनकी इस रोमांचक परफॉर्मेंस का सभी को बेसब्री से इंतजार है.
बिली आयलिश
वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, अकादमी अवार्ड विजेता सिंगर बिली आयलिश भी समापन समारोह में परफॉर्म करेंगी. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें इसलिए चुना गया है क्योंकि लॉस एंजिल्स से जुड़ी इस संगीतकार के जरिए अगले ओलंपिक, जो कि 2028 में LA में होगा, पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. बिली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि भी की, जिसमें उन्होंने लिखा, "LA28 हेंडओवर परफॉर्मर."
स्नूप डॉग
रैपर स्नूप डॉग पिछले कुछ हफ्तों से इंटरनेट पर छाए हुए हैं. एनबीसी के ओलंपिक कवर के दौरान उनकी कई उपस्थितियों और एथलीट्स पर उनके प्यारे रिएक्शन ने उन्हें एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
H.E.R
डेडलाइन के अनुसार, H.E.R. समापन समारोह में अमेरिका का राष्ट्रीय गान लाइव परफॉर्म करेंगी. इसके बाद संगीत सितारों की परफॉर्मेंस होगी.
रेड हॉट चिली पेपर्स
1980 के दशक में पंक सीन से उभरकर आए इस म्यूजिकल ग्रुप का भी समापन समारोह में परफॉर्मेंस होना तय है.
LA28 के चेयरपर्सन और प्रेसिडेंट केसी वासरमैन ने कहा, "यह LA28 के इतिहास का सबसे बड़ा क्षण है, क्योंकि ओलंपिक झंडा पेरिस से LA की ओर बढ़ेगा. हम इस अद्भुत शो के लिए बिली, H.E.R., चिली पेपर्स और स्नूप के साथ उनके सहयोग के लिए आभारी हैं, जो वैश्विक दर्शकों को 2028 में होने वाले ओलंपिक का स्वाद चखाएगा."
भारत में ओलंपिक के इस समापन समारोह को देखने के लिए फैंस 12:30 बजे IST (सोमवार) को ट्यून कर सकते हैं. यह समारोह न सिर्फ ओलंपिक की समाप्ति का प्रतीक होगा, बल्कि आने वाले LA28 ओलंपिक के लिए भी एक नई उम्मीद और उत्साह जगाएगा.