![पैरा-एशियाई खेल: मनीष नरवाल ने लगाया गोल्ड पर निशाना पैरा-एशियाई खेल: मनीष नरवाल ने लगाया गोल्ड पर निशाना](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/10/BeFunky-collage-20-380x214.jpg)
जकार्ता: भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल ने यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में मंगलवार को भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला. मनीष ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सोना जीता. इस स्पर्धा के फाइनल में मनीष ने अन्य सभी स्पर्धियों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया.
महिलाओं की 50 मीटर राइफल-3 पोजीशन में भारत को निराशा हाथ लगी। इस स्पर्धा में भारत की अवनी लेखारा को फाइनल में सातवां स्थान हासिल हुआ.
आनंदन ने जीता ब्रोंज मेडल
भारत के गुणासेकरन आनंदा ने यहां जारी पैरा-एशियाई खेलों में मंगलवार को पुरुषों की 200 मीटर टी44/टी62/64 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है. भारतीय खिलाड़ी ने 24.45 सेकेंड का समय निकालते हुए तीसरे स्थान के साथ कांसे पर कब्जा जमाया.
जापान के सातो किएटा स्वर्ण पदक अपने नाम करने में सफल रहे. उन्होंने 23.87 सेकेंड में दूरी तय करते हुए पहला स्थान हासिल किया. साउदी अरब के अल्साना नूर ने 24.10 सेकेंड के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया.