PAK vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान ने बनाई मैच में पकड़

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को लाहौर में जारी पहले टेस्ट में 378 रन पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी में महज 216 रन जुटाकर 6 विकेट गंवा दिए हैं. दिन की समाप्ति तक मेजबान टीम के पास 162 रन की लीड शेष थी. गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 378 रन पर ऑलआउट हो गई.

(Photo : X)

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर : साउथ अफ्रीका (South Africa) ने पाकिस्तान को लाहौर में जारी पहले टेस्ट में 378 रन पर समेटने के बाद अपनी पहली पारी में महज 216 रन जुटाकर 6 विकेट गंवा दिए हैं. दिन की समाप्ति तक मेजबान टीम के पास 162 रन की लीड शेष थी. गद्दाफी स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम (Pakistani Team) अपनी पहली पारी में 378 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम ने महज 2 रन पर अब्दुल्ला शफीक (2) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया था.

यहां से कप्तान शान मसूद ने इमाम उल हक के साथ दूसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. मसूद 76 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद टीम ने 199 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए. मोहम्मद रिजवान ने सलमान आगा के साथ मिलकर टीम को 350 के पार पहुंचाया. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी हुई. रिजवान ने 140 गेंदों में 75 रन बनाए, जबकि सलमान आगा ने 145 गेंदों में 93 रन टीम के खाते में जोड़े. पाकिस्तान को इस स्कोर पर रोकने में सेनुरन मुथुसामी का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 117 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. उनके अलावा, प्रेनेलन सुब्रायेन को 2 सफलताएं हाथ लगीं. यह भी पढ़ें : Bangladesh Team Wearing Hijab and Burqa: बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप में पहना बुर्का? जानें वायरल फोटो का सच

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका को कप्तान एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने संभली हुई शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई. मार्करम 20 रन बनाकर आउट हुए. टीम 80 के स्कोर तक अपने 2 बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी. यहां से रिकेल्टन ने टोनी डी जॉर्जी के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़ते हुए साउथ अफ्रीका को संभालने की कोशिश की. रिकेल्टन 71 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दिन की समाप्ति तक जॉर्जी ने 81 रन अपने खाते में जोड़ लिए हैं. विपक्षी खेमे से नोमान अली ने 85 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए हैं, जबकि साजिद खान और सलमान आगा 1-1 विकेट ले चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd ODI Match Pitch Report And Weather Update: जोहान्सबर्ग में बारिश बनेगी विलेन या बल्लेबाजों और गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd ODI Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ़्रीका बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Abhishek Sharma New Milestone: विराट कोहली के 9 साल पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं अभिषेक शर्मा, सीरीज के आगामी मुकाबलों में बस करना होगा ये काम

India And South Africa T20I Stats At Dharamsala: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में धर्मशाला में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

\