![Paavo Nurmi Games 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता, सीएम नायब सैनी ने दी बधाई Paavo Nurmi Games 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता, सीएम नायब सैनी ने दी बधाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/28-34-380x214.jpg)
नई दिल्ली, 19 जून: जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया है. नीरज ने फिनलैंड में पावो नूरमी गेम्स 2024 में यह सफलता हासिल की है. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने इस मौके पर उन्हें बधाई दी है. यह भी पढ: T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ कोई भी बल्लेबाज ने नहीं किया ये अनोखा कारनामा, क्या भारत इस रिकॉर्ड को रखेगा बरकरार?
टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित पावो नूरमी गेम्स में जेवलिन में यह जीत हासिल की. उन्होंने 85.97 थ्रो कर पहला स्थान प्राप्त किया.
नीरज ने इस जीत के साथ पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी फॉर्म को लेकर अच्छे संकेत दे दिए हैं. इस खास मौके पर सीएम नायब सैनी ने उन्हें बधाई दी है.
सीएम ने कहा, "नीरज चोपड़ा को बधाई, वो देश का सम्मान लगातार बढ़ा रहे हैं. उन्हें गोल्ड मेडल जीतने के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं। उनकी इस जीत से पूरा देश खुश है, वो आगे भी इसी तरह देश के लिए मेडल जीतते रहें।"
चोट के बाद वापसी कर रहे नीरज का इस इवेंट में बेस्ट थ्रो 85.97 मीटर का रहा. तीसरे प्रयास में उन्होंने यह दूरी हासिल की. पहले प्रयास में 83.62 का बेस्ट थ्रो नीरज ने ही मारा था. लेकिन दूसरे प्रयास में फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर ने जेवलिन को 83.96 मीटर दूर फेंक दिया. तीसरे प्रयास में नीरज ने जो बढ़त बनाई वो अंत तक कायम रही.
अगले महीने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस ओलिंपिक गेम्स का आयोजन होगा, जिससे पहले नीरज की शानदार वापसी ने आगामी पेरिस ओलंपिक को लेकर उनकी मजबूत तैयारियों की गवाही दी है.