NZ vs IRE Match Highlights: टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, आयरलैंड को दी पटकनी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ( Photo Credit; Twitter)

एडिलेड, चार नवंबर अफगानिस्तान ने शुक्रवार को यहां एक महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 168 रन पर रोक दिया जिससे न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के अपने अंतिम लीग मैच में आयरलैंड को 35 रन से हराया था. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड को नेट रन रेट में पीछे छोड़ने के लिए अफगानिस्तान पर 185 रन की बड़ी जीत की दरकार थी. यह भी पढ़ें: विराट कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर की इस बड़े रिकॉर्ड पर, जानें कैसे कर सकते है अपने नाम

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मेजबान आस्ट्रेलिया आठ विकेट पर 168 रन ही बना पाया जिससे न्यूजीलैंड का नॉकआउट चरण में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया।

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए अफगानिस्तान को 106 या इससे कम स्कोर पर रोकने की जरूरत थी। इस ग्रुप से इंग्लैंड की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है.

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड पर जीत से सात अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. उसका नेट रन रेट प्लस 2.113 है। इंग्लैंड के पांच अंक है और उसे सुपर-12 के अपने अंतिम मैच में श्रीलंका से भिड़ना है। इंग्लैंड का नेट रन रेट अभी प्लस 0.547 है. ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। उसके भी पांच अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस 0.304 है. अफगानिस्तान को 106 या इससे कम के स्कोर पर रोकने से उसका नेट रन रेट इंग्लैंड से बेहतर हो जाता.

न्यूजीलैंड ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया पर 89 रन की बड़ी जीत से की. इसके बाद उसने श्रीलंका को 65 रन से हराया जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. उसे एकमात्र हार इंग्लैंड के खिलाफ 20 रन से झेलनी पड़ी थी. न्यूजीलैंड ने पिछली बार फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से हराया था.

विडियो देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)