डेवन कॉन्वे की नाबाद 92 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर 12 के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को ग्रुप एक में 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड का यह टी20 वल्र्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप में यह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. यह भी पढ़ें: सुपर 12 के दुसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने इंग्लैंड एक बड़ी चुनौती, जानें कब और कहां देखें Live मैच
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. न्यूजीलैंड के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बटोरे. ओपनर कॉन्वे ने टी20 में एक हजार रन पूरे किये लेकिन अपना पहला टी20 शतक लगाने से थोड़ा सा दूर रह गए. डेवोन कॉन्वे ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए.
फिन एलेन ने मात्र 16 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 42 रन की तूफानी पारी खेली. कप्तान केन विलियम्सन ने 23 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये। ग्लेन फिलिप्स 12 रन बनाकर आउट हुए जबकि जिमी नीशम ने 13 गेंदों में दो छक्कों के सहारे नाबाद 26 रन बनाये.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 41 रन पर दो विकेट लिए.