World Swimming Championship: नटराज विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के 100 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूके

एशियाई खेलों में भाग लेने वाले तैराक ने 55.26 सेकेंड का समय निकाला और अपनी हीट में अंतिम और कुल मिलाकर 31वें स्थान पर रहे.

World Swimming Championship (Photo Credit: Twitter)

एशियाई खेलों में भाग लेने वाले तैराक ने 55.26 सेकेंड का समय निकाला और अपनी हीट में अंतिम और कुल मिलाकर 31वें स्थान पर रहे. सात हीट में शीर्ष 18 तैराक सेमीफाइनल में पहुंचे. बाईस साल के नटराज ने मार्च में ‘सिंगापुर नेशनल एज ग्रुप’ में 55.60 सेकेंड के प्रयास से स्वर्ण पदक के साथ अपने सत्र की शुरुआत की थी. यह भी पढ़ें: Miss World Trinidad & Tobago Meets Indian Cricketer: ईशान किशन, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल से मिली मिस वर्ल्ड त्रिनिदाद और टोबैगो एचे अब्राहम, इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट, देखें तस्वीर

उन्होंने इसके बाद मई में मोनाको के ‘मारे नोस्ट्रम स्विम टूर’ में 55.29 सेकेंड का समय लिया था.

सौ मीटर बैकस्ट्रोक नटराज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.77 सेकेंड का है, जिससे कर्नाटक इस के तैराक ने 2021 में तोक्यो ओलंपिक ‘ए’ कट हासिल किया था.

वह मौजूदा विश्व चैंपियनशिप में 50 मीटर के साथ-साथ 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में भी प्रतिस्पर्धा करेंगे. दो बार के ओलंपियन साजन प्रकाश और दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत भी अपनी स्पर्धाओं में प्रभावित करने में असफल रहे.

प्रकाश 50 मीटर बटरफ्लाई में 24.93 सेकेंड के समय के साथ 91 तैराकों के बीच 57वें स्थान पर रहे. वह मंगलवार को अपनी पसंदीदा स्पर्धा 200 मीटर बटरफ्लाई में चुनौती पेश करेंगे. रावत इस चैम्पियनशिप में केवल 400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. वह तीन मिनट 59.03 सेकंड के समय के साथ 35वें स्थान पर रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

WCL 2025 Full schedule: 18 जुलाई से वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स सीजन 2 का आगाज, इस दिन भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों का महामुकाबला, यहां देखें पूरी  शेड्यूल

India U19 Beat Sri Lanka U19, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में बनाई जगह, वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें SL बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka U19 vs India U19, 2nd Semi Final Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, श्रीलंका को महज 173 रनों पर समेटा; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sri Lanka U19 vs India U19, 2nd Semi Final Live Playing XI Update: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

\