विराट कोहली की कप्तानी में निखरे ये तीन गेंदबाज, विपक्षी बल्लेबाजों को नहीं दिया मैदान में टिकने
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और दिग्गज कप्तान विराट कोहली आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस के लिए मैदान में उतरते हुए देश के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे टेस्ट कप्तान बन गए हैं.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में टॉस के लिए मैदान में उतरते हुए देश के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व करने वाले दूसरे टेस्ट कप्तान बन गए हैं. जी हां विराट कोहली आज अपने क्रिकेट करियर का 81वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, वहीं कप्तान के तौर पर अपने क्रिकेट करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था. गांगुली ने कप्तान के तौर पर 49 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है. बता दें कि टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया का 60 मैचों में सर्वाधिक कप्तान के तौर पर प्रतिनिधित्व किया है.
इस दौरान अगर आज के मैच को छोड़ दें तो विराट कोहली ने 49 टेस्ट मैच में 29 सफलताएं प्राप्त की हैं. वहीं 10 मैचों में हार और 10 मैच ड्रा रहे हैं. विराट कोहली के इस सफलता में टीम के अनुभवी दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का विशेष योगदान रहा है. इन तीनों गेदबाज कोहली के कप्तानी में सर्वाधिक सफल रहे हैं. कोहली के कप्तानी में रविचंद्रन अश्विन ने जहां 227 विकेट चटकाए, वहीं रविंद्र जडेजा और रविंद्र जडेजा ने क्रमशः 149 और 120 विकेट झटके हैं. यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Match 2019: मैदान में उतरते ही कप्तान विराट कोहली ने हासिल की यह दो बड़ी उपलब्धि
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने देश के लिए 66 टेस्ट मैच खेलते हुए जहां 350 विकेट चटकाए हैं, वहीं रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने क्रमशः 204 और 158 विकेट चटकाए हैं.