किंग्स इलेवन पंजाब के कोच बने माइक हेसन, जून में न्यूजीलैंड के कोच पद से दिया था इस्तीफा 
माइक हेसन और किंग्स इलेवन पंजाब (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग की खुमारी क्या होती है ये तो कोई क्रिकेट के दीवानों से ही पूछे. जी हां, हर साल क्रिकेट के चाहने वाले बेसब्री से आईपीएल का इंतजार करते हैं.  अब जब बात आईपीएल से जुड़ी है तो हम आपको बता दें कि आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को नया कोच मिल गया है. खबर है कि न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने दो साल के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. हेसन ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हॉग की जगह लेंगे.

बता दें कि हेसन ने इसी साल जून में न्यूजीलैंड के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. किंग्स इलेवन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन ने हेसन की नियुक्ति की पुष्टि की है. मेनन ने पीटीआई से कहा कि हमने कई प्रतिष्ठित कोच से बात करने के बाद हेसन का चयन किया है. वह टीम के साथ दो साल के लिए जुड़ेंगे.

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच का कार्यभार संभालने के बाद न्यूजीलैंड पूर्व कोच रह चुके हेसन अपने सहायक स्टाफ का चयन करेंगे. जिसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा की पिछले सत्र में टीम की मेंटोर की भूमिका निभाने वाले वीरेन्द्र सहवाग उनके साथ रहेंगे या नहीं. यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत ने विंडीज के सामने रखी 378 रनों की चुनौती

गौरतलब है कि हेसन के अलावा न्यूजीलैंड के दो अन्य कोच भी आईपीएल टीमों से जुड़े हैं जिसमें स्टीफन फ्लेमिंग और डेनियल विटोरी शामिल हैं. बता दें कि हेसन के रहते हुए न्यूजीलैंड की टीम 2015 में विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी.