T20 World Cup-2022: अगले टी 20 विश्व कप तक कई कीवी क्रिकेटर्स संन्यास ले लेंगे: क्रिकेटर रॉस टेलर
रॉस टेलर (Photo Credits: Instagram)

आकलैंड, 12 नवम्बर : न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रॉस टेलर का मानना है कि वेस्ट इंडीज और अमेरिका में 2024 में संयुक्त रूप से होने वाले अगले टी20 विश्व कप तक ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप में खेली मौजूदा टीम के कई क्रिकेटर्स संन्यास ले लेंगे. न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मौजूदा टीम के कई खिलाड़ी 30 के दशक के मध्य में हैं और खिलाड़ियों को अपने देश की तरफ से खेलने से पैसे के मामले में भी ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है. न्यूजीलैंड 2021 में पिछले विश्व कप में उपविजेता रहा था लेकिन इस बार उसे सेमीफाइनल में पाकिस्तान से सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

टेलर ने आईसीसी के लिए अपने कालम में कहा, "न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी नहीं की थी. कई विशेषज्ञ ऐसे नहीं थे जो हमारे सुपर 12 चरण से आगे निकलने और अंतिम चार में पहुंचने की भविष्यवाणी कर रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल इस टीम के लिए एक अन्य मैच जैसा था. कीवियों की टूर्नामेंट के लिए कोई अच्छी तैयारी नहीं थी लेकिन जिस तरह वे पहले मैच में खेले और ऑस्ट्रेलिया को हराया, उसने उनकी लय तय की." उन्होंने कहा, "यह अभियान कुछ उम्मीदों से बढ़कर था लेकिन यह कहना मुश्किल है कि यह सफल था या नहीं. एक बात तय है कि यह टीम उम्रदराज होती जा रही है और इनमें से कितने खिलाड़ी अगले टी 20 विश्व कप में खेल पाएंगे, कह पाना मुश्किल है." यह भी पढ़ें : T20 World Cup Trophy 2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पास अभी भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने की संभावना, जानिए क्या है समीकरण?

टेलर ने कहा, "इनमें से कई खिलाड़ी 35, 36 वर्ष के हैं और यह ज्यादा उम्र नहीं है लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट में हमारे खिलाड़ियों को ज्यादा पैसा नहीं मिलता है, इसलिए वे अपने करियर के बारे में अलग फैसला कर सकते हैं." उन्होंने कहा, "युवा खिलाड़ियों को चुनौती संभालने के लिए तैयार रहना चाहिए जब उम्रदराज खिलाड़ी संन्यास ले लें.'' टेलर ने साथ ही कहा, "ग्लेन फिलिप्स पाकिस्तान के खिलाफ चल नहीं पाए लेकिन वह न्यूजीलैंड के लिहाज से उसके प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. यह एक उम्रदराज होती टीम है. इसलिए ग्लेन और फिन एलेन जैसे युवा खिलाड़ियों को चुनौती संभालनी होगी जब उम्रदराज खिलाड़ी अपने संन्यास की घोषणा कर दें.