सिंगापुर और मलेशिया को पछाड़ भारत बना मल्लखंब में विश्व चैंपियन

देश में एक तरफ जहां चारो तरफ पुलवामा हमले के बाद गम का माहौल फैला हुआ है. वहीं दूसरी तरफ रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत ने पहली मल्लखंब विश्व चैंपियनशिप की टीम स्पर्धा का खिताब जीतकर देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान दे रही है.

भारत ने मल्लखंब विश्व चैंपियनशिप पर जमाया कब्जा (Photo Credits: Twitter)

देश में एक तरफ जहां चारो तरफ पुलवामा (Pulwama) हमले के बाद गम का माहौल फैला हुआ है. वहीं दूसरी तरफ रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क (Shivaji Park) में भारत ने पहली मल्लखंब विश्व चैंपियनशिप (Mallakhamb World Championship) की टीम स्पर्धा का खिताब जीतकर देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान दे रही है.

विज्ञप्ति के अनुसार इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में 15 देशों स्पेन (Spain), जर्मनी (Germany), चेक गणराज्य (Czech Republic), इटली (Italy), अमेरिका (America), ईरान (Iran), नार्वे (Norway), इंग्लैंड (England), फ्रांस (France), मलेशिया (Malaysia), सिंगापुर (Singapore), जापान (Japan), वियतनाम (Vietnam), बहरीन (Bahrain) और मेजबान भारत (India) ने हिस्सा लिया था.

यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: सानिया मिर्जा ने ट्वीट कर आतंकी हमले पर जताया शोक, हुईं ट्रोल, लोगों ने भारत के लिए खेलने से किया मना

भारत ने 244.73 अंक बनाकर टीम चैंपियनशिप जीती. सिंगापुर 44.45 अंकों के साथ दूसरे और मलेशिया 30.22 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा.

Share Now

\