नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं. लेकिन इस बार माही भारत के बजाय अपना जन्मदिन इंग्लैंड में मनाते नजर आए. इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. वहीं धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी, बेटी जीवा भी हैं. जहां उन्होंने अपने टीम के साथियों के साथ केक काटा. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस विडियो में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि धोनी के जन्मदिन पर उनकी पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा मैजेस लिखा. उन्होंने धोनी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, मेरे पास शब्द नहीं है. कैसे लिखूं आप कितने अच्छे इंसान हैं. मैनें 10 सालों में काफी कुछ सीखा और आगे भी चलता रहेगा. उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि खूब प्यार के लिए आपका शुक्रिया.
बता दें कि जन्मदिन के महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक नया रिकार्ड भी दर्ज हो गया है. धोनी 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए. धोनी के नाम पर टी20 इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम 1455 रन दर्ज हैं. महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक माना जाता हैं.
Birthday Celebrations Video of #Thala 💕🎂🎊. Thanks for the video #ChinnaThala @ImRaina#WhistlePodu #HappyBirthdayMSDhoni pic.twitter.com/ulixHJY6Hi
— MS Dhoni Fans #Dhoni (@msdfansofficial) July 7, 2018
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला टेस्ट भी दिसंबर में ही खेला था और आखिरी भी. धोनी ने पहली बार 2 दिसंबर 2005 में विशाखापट्टनम में मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद जनवरी 2017 में महेंद्र सिंग धोनी ने भारतीय टीम के वन-डे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.