2023 Men’s FIH Hockey World Cup: हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह के साथ कोरियन बैंड का लगेगा तड़का
ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के सबसे एनेर्गेटिक पॉवर स्टार रणवीर सिंह अपना जलवा बिखेरेंगे उनके अलावा इस सेरेमनी में कोरियन पॉप बैंड ब्लैक स्वॉन भी अपना परफॉर्मेंस देगी.
हॉकी विश्व कप 2023, 13 से शुरू होकर 29 जनवरी तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के साथ-साथ राउरकेला में मैच खेला जाएगा. हॉकी विश्व कप सबसे पहले 1971 में खेला गया था जिसका चैम्पियन पाकिस्तान बना था. तब से लेकर अबतक भारत ने सिर्फ एक बार 1975 में ट्रॉफी अपने नाम कर पाई है. लेकिन पिछले कुछ सालो में बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत भारत ने कई मेडल जीते है. जिसके वजह से सबको उम्मीद है की भारत इस साल अपने घर में ट्रॉफी जीतकर दूसरी बार चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है. अभी तक अपना पड़ोसी देश पाकिस्तान सर्वाधिक चार बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया है. यह भी पढ़ें: हॉकी विश्व कप की ट्रॉफी के लिए 13 जनवरी से छिड़ेगी जंग, उससे पहले जानें ट्रॉफी चैम्पियन्स का इतिहास
ओपनिंग सेरेमनी में कौन लगाएगा तड़का
13 से शुरू होकर 29 जनवरी तक ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के साथ-साथ राउरकेला में मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआती मैच में भारत स्पेन से भिड़ेगा जिसके ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के सबसे एनेर्गेटिक पॉवर स्टार रणवीर सिंह अपना जलवा बिखेरेंगे उनके अलावा इस सेरेमनी में कोरियन पॉप बैंड ब्लैक स्वॉन भी अपना परफॉर्मेंस देगी. इसके साथ ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि अगर भारतीय टीम यह ट्रॉफी जीतती है तो सभी खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये की धनराशी दी जाएगी.
कब है भारत का मुकाबला
भरतीय टीम 1975 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था. जिसके बाद से अभी तक भारतीय हॉकी टीम की झोली ख़ाली रही है. भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान 13 जनवरी से स्पेन के खिलाफ शुरू करेगी. जिसके बाद उनका दूसरा मैच 15 जनवरी को इंग्लैंड और 19 जनवरी को वेल्सके साथ होगा और इनमे से टॉप की टीम क्वॉर्टर फाइनल में क्वालीफाई करेगी.