गर्भवती हथिनी की मौत पर खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा, कही ये बात

हाल ही में केरल के मल्लपुरम इलाके में हुई गर्भवती हथिनी की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. खबर के अनुसार बीते 27 मई को केरल के मल्लपुरम इलाके में 15 साल की एक गर्भवती हथनी बेहद गैरमानवीय घटना की शिकार हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: हाल ही में केरल (Kerala) के मल्लपुरम (Malappuram) इलाके में हुई गर्भवती हथिनी की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. खबर के अनुसार बीते 27 मई को केरल के मल्लपुरम इलाके में 15 साल की एक गर्भवती हथनी बेहद गैरमानवीय घटना की शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि किसी इंसान ने उस हथनी को पटाखों से भरा अनानास दे दिया जो उसके मुंह में फट गया. इस गैरमानवीय घटना के बाद उसके मुंह और जीभ में गंभीर चोटों आईं. इस घटना के पश्चात् गर्भवती हथनी की तीन दिन तक नदी में खड़े-खड़े रहते मौत हो गई. गर्भवती हथनी के इस बेहद दर्दनाक मौत के बाद देश वासियों में गुस्से की लहर उठ पड़ी है. इसी कड़ी में भारतीय खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है, जो इस प्रकार है-

विराट कोहली:

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'केरल की घटना को जानकर काफी निराश और हैरान हूं. मैं गुजारिश करता हूं कि जानवरों का प्यार से देखभाल करें और ऐसी कायरतापूर्ण हरकत बंद होनी चाहिए.'

साइना नेहवाल:

भारतीय बैडमिंटन महिला स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने कहा कि यह बहुत ही दुखद है. उन्होंने लिखा, 'यह जानकर बहुत दुख हुआ.'

सुनील छेत्री:

उमेश यादव:

हीना सिद्धू:

रोहित शर्मा:

केरल के सीएम पिनराई विजयन ने गर्भवती हथिनी की हत्या के मामले पर पहले ही साफ कर दिया है कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Share Now

\