अर्जेंटीना: यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमे लालरिनुंगा ने इतिहास रच दिया है. वह भारत के लिए यूथ ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ब्यूनस आयर्स में जारी यूथ ओलंपिक के दौरान सोमवार देर रात उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. 15 साल के लालरिनुंगा ने 62 किलोग्राम भार वर्ग में यह खिताब भारत के नाम किया. मिजोरम के इस खिलाड़ी ने कुल 274 किलो (124 किलोग्राम +150 किलोग्राम) वजन उठाया. इससे पहले वह वर्ल्ड यूथ सिल्वर-मेडलिस्ट भी रहे हैं.
जेरेमी ने क्लीन ऐंड जर्क में अपने आखिरी प्रयास में 150 किलोग्राम वजन उठाया. इससे पहले स्नैच में उन्होंने 124 किलोग्राम का भार उठाया था. इस मुकाबले में तुर्की के टॉपटस कानेर (263 किलोग्राम) और कोलंबिया के विलर एस्टिवन ने (260 किलोग्राम) वजन उठाया था.
A historic gold for Jeremy!
What a show by our 15 yr-old weightlifter #TOPSAthlete #JeremyLalrinnunga who won gold in men’s 62 kg at @BuenosAires2018 with an overall lift of 274 kg. It’s India’s 1st gold in any edition of the #YouthOlympics.#IndiaAtYOG #KheloIndia🇮🇳🏋️♂️ pic.twitter.com/eSACbVhiv5
— SAIMedia (@Media_SAI) October 9, 2018
मिजोरम के लालरिंगनुआ ने इससे पहले यूथ में एशियन चैंपियनशिप्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस बीच उन्होंने दो अन्य नैशनल रेकॉर्ड भी बनाए थे.