ISSF World Cup 2019: शूटिंग वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिला भारत का वीजा

भारत की मेजबानी में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों के हिस्सा लेने की अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (National Rifle Association of India) ने कहा है कि पाकिस्तान के निशानेबाजों को भारतीय सरकार ने वीजा दे दिया है.

आईएसएसएफ विश्व कप (Photo Credits: File Images)

भारत की मेजबानी में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप में पाकिस्तानी निशानेबाजों के हिस्सा लेने की अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (National Rifle Association of India) ने कहा है कि पाकिस्तान के निशानेबाजों को भारतीय सरकार ने वीजा दे दिया है. एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया ने आईएएनएस से कहा कि मुद्दे को सुलझा लिया गया है. पाकिस्तान के निशानेबाज वशीर और खलील अहमद रैपिड फायर वर्ग में हिस्सा लेंगे.

राजीव भाटिया ने आईएएनएस से कहा, "मुझे पाकिस्तान राष्ट्रीय राइफल संघ से फोन आया, जिन्होंने अपने खिलाड़ियों को वीजा मिलने की पुष्टि की है. उनके खिलाड़ियों के टिकट जल्दी बुक हो जाएंगे."

यह भी पढ़ें- अलविदा 2018: खूब चला कप्तान कोहली का बल्ला, मैरी कॉम ने भी किया कमाल, देश को मिले युवा सितारे

भारतीय सरकार ने 14 फरवरी से पहले ही उनकी अपील को मंजूरी दे दी थी. 14 फरवरी को ही पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आंतकवादी हमला किया गया था, जिसमें 49 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. इस विश्व कप में टोक्यो ओलम्पिक-2020 के 16 कोटा दांव पर हैं.

Share Now

\