31 मार्च से अहमदाबाद में आईपीएल 2023 की शुरुआत हो रही है. इस साल की आईपीएल प्रसारण लड़ाई में दो मिडिया हाउस होंगी. क्योंकि इस बार आईपीएल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के जरिए देखा जा सकेगा. और Jio Cinema ऐप के माध्यम से डिजिटल या ऑनलाइन देखा जा सकेगा. आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने के लिए सभी टीम कमर कस ली है. खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखने कुछ ही लोग जा पाते है लेकिन कोरोड़ो फैंस टीवी या OTT प्लेटफार्म पर ऑनलाइन मैच का लुफ्त उठाते है. इसको रोमांचक बनाने के लिए कमेंटेटर अहम रोल निभाते है. जो दूर बैठे दर्शको को मैच से जोड़े रखते है. इस साल आईपीएल में इसको और अगले स्तर पर ले जाते हुए प्रसारको ने इसको स्थानीय भाषा में घर-घर तक ले जाने की कोशिश कर रहे है. इसको 13 अलग-अलग भाषाओ में प्रसारण किया जाएगा. यह भी पढ़ें: यहां देखें आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स का पूरा शेड्यूल, किसके साथ है मुकाबला
इस बार सबसे रोचक यह भी होगा की बहरे दर्शक भी कमेंट्री के जरीय मैच का लुफ्त उठा सकेंगे. प्रसारको द्वारा यह बहुत ही सराहनिए कदम उठाया गया है. आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा.
13 अलग-अलग भाषाओं में होगी आईपीएल की कमेंट्री
जैसे हम जानते है कि भारत एक बहुभाषीय देश है जहा कई भाषा बोली जाती है उन तक आईपीएल को पहुचने के लिए आईपीएल शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली सहित भारत की कुल 13 भाषाओं में प्रसारित करने की घोषणा की है. पंजाबी, बंगाली, इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, मलयालम, भोजपुरी, उड़िया और कन्नड भाषाओं में भी कमेंट्री होगी. जिससे भारत में सबसे ज्यादा बोले जानें वाले दर्शको तक पहुंचा जा सकेगा.
ये दिग्गज अपनी आवाज से की बिखेरेंगे जादू
इस साल आईपीएल में कई दिग्गज क्रिकेटर्स अलग-अलग भाषाओ में कमेंट्री के लिए जियो और स्टार स्पोर्ट्स पर डेब्यू करेंगे. इनमें मुरली विजय, एस श्रीसंत, यूसुफ पठान, मिताली राज और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ शामिल हैं. इनके अलावा कई डिस्ट्रिक्ट लेवल के खिलाड़ियों और एक्सपर्ट्स को भी कमेंट्री का मौका दिया जाएगा.
हिंदी में ये दिग्गज अपनी आवाज से की बिखेरेंगे जादू
भारत में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा हिंदी जिसमे पिछले कई साल से कमेंट्री की जाती है लेकिन कई नए स्टार्स पहली बार कमेंट्री बॉक्स में दिखेंगे. ओवैस शाह, ज़हीर खान, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, रोबिन उथप्पा, पार्थिव पटेल, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, आकाश चोपड़ा, निखिल चोपड़ा, सबा करीम, अनंत त्यागी, रिधिमा पाठक, सुरभि वैध और ग्लेन सल्धना होंगे.
IPL 2023 में इंग्लिश के लिए होंगे ये कमेंटेटर्स
भारत में इंग्लिश बोलने और जानने वाले की भी बड़ी तादाद है जिनके लिए संजना गणेशन, क्रिस गेल, डिविलियर्स, इयोन मोर्गन, ब्रेट ली, ग्रीम स्वान, ग्रीम स्मिथ, स्कॉट स्टायरिस, सुप्रिया सिंह और सोहेल चंडोक जैसे दिग्गज कमेंट्री करते दिखेंगे.
अलग अलग भाषाओ में ये दिग्गज होंगे शामिल
बंगाली: अशोक डिंडा, अभिषेक झुनझुनवाला, आरजे वरुण कौशिक, प्रदीप रॉय, पल्लब बोस.
वर्ल्ड फीड (अंग्रेजी): इयान बिशप, हर्ष भोगले
एरोन फिंच, मुरली विजय, श्रीसंत, यूसुफ पठान, मिताली राज पहली बार आईपीएल में कमेंट्री करेंगे.
इस बार आईपीएल कमेंट्री में पूर्व क्रिकेटर: तमिल में कृष्णमाचारी श्रीकांत, लक्ष्मीपति बालाजी, मुरली विजय, सदागोपन रमेश, तेलुगु में एमएसके प्रसाद, कन्नड़ में गुंडप्पा विश्वनाथ, विजय भारद्वाज,मराठी में संदीप पाटिल, अमल मजूमदार, मलयालम में एस श्रीसंत,नयन, गुजराती में मोंगिया.