IPL 2021: एमएस धोनी के बाद ये खिलाड़ी बन सकते हैं CSK के कप्तान

एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद सीएसके (CSK) की कप्तानी कौन करेगा इसपर माथा-पच्ची चल रही हैं. धोनी के सबसे करीबी और सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. धोनी की गैरहाजिरी में रैना ही टीम की कमान संभालते हैं.

एमएस धोनी और सुरेश रैना (Photo Credits-Instagram)

मुंबई: 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम की भागदौड़ संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद किसे सीएसके की कप्तानी कौन संभालेगा ये एक बड़ा सवाल है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास ले चुके धोनी के बारे में हाल ही में सीएसके के सीईओ ने साफ किया था कि धोनी का यह सीएसके के लिए आखिरी साल नहीं होगा. यह जवाब सुनकर फैन्स के दिलों को थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन सवाल फिर भी नहीं बदला कि धोनी के बाद कौन सीएसके का उत्तराधिकारी होगा.  IPL 2021 CSK vs DC: एमएस धोनी का विकेट लेने के बाद आवेश खान ने सुनाया पुराना किस्सा, कहा- सपना सच हुआ मेरा

एमएस धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी कौन करेगा इसपर माथा-पच्ची चल रही हैं. धोनी के सबसे करीबी और सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. धोनी की गैरहाजिरी में रैना ही टीम की कमान संभालते हैं.

ये खिलाड़ी एमएस धोनी की जगह ले सकते हैं

सुरेश रैना

कप्तानी की रेस में सुरेश रैना सबसे ऊपर हैं. सुरेश रैना भी 2008 से सीएसके का हिस्सा बने हैं. रैना को धोनी का सबसे करीबी भी माना जाता हैं. धोनी को थाला तो रैना को चिन्नाथाला के नाम से जाना जाता हैं. धोनी की गैरहाजिरी में रैना ही टीम की कमान संभालते हैं.

रविंद्र जड़ेजा

इस रेस में सीएसके के आल राउंडर रविंद्र जड़ेजा भी बने हुए हैं. जड़ेजा न सिर्फ अपनी फिरकी से बल्कि अपने बल्ले हुए फीडिंग से भी कमाल करते हैं. सीएसके को कई मैच जड़ेजा ने जिताए हैं. रविंद्र जड़ेजा को भी सीएसके का कमान मिल सकता हैं.

फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने सीएसके के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया हैं. फाफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका का भी कमान संभाल चुके हैं. ऐसे भी सीएसके इनको भी नजरअंदाज नहीं कर सकती. फाफ डु प्लेसिस एक बढ़िया कप्तान हैं. डु प्लेसिस भी इस रेस में बने हुए हैं.

Share Now

\