IND vs ENG: चोटिल ऋषभ पंत चौथे टेस्ट से बाहर, ईशान किशन को पांचवें मैच में शामिल किए जाने की संभावना; रिपोर्ट्स

मैनचेस्टर, 24 जुलाई : रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. मुकाबले के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय पंत के पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया, जिससे भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.

अंतिम सेशन में क्रिस वोक्स की गेंद पंत के दाहिने पैर के अंगूठे पर लगी, जिसके बाद वह 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. रिपोर्ट् के मुताबिक पंत को इस चोट से उबरने के लिए छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी गई है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को पांचवें टेस्ट के लिए पंत के कवर के तौर पर शामिल किया जा सकता है. सीरीज का यह अंतिम मुकाबला लंदन के 'केनिंग्टन ओवल' में खेला जाना है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भारत की ओर से दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ईशान तीन पारियों में 1*, 25 और 52* रन की पारियां खेलीं. इस दौरान उन्होंने पांच कैच भी लपके. वह जुलाई 2023 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट खेले थे. यह भी पढ़े: How To Watch Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match 2025 Live Streaming In India: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

भारतीय पारी के 68वें ओवर में पंत ने तेज गेंदबाज वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से चूक गए. गेंद उनके दाहिने पैर के अंदरूनी किनारे से टकराकर अंगूठे पर लगी. इसके बाद पंत के पैर पर सूजन देखी गई और उससे खून भी निकल रहा था. पंत अपने घायल पैर पर ज्यादा वजन नहीं डाल पा रहे थे. आखिरकार उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. इस पारी के दौरान पंत ने साई सुदर्शन के साथ 72 रनों की साझेदारी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुदर्शन ने बताया, "पंत को बहुत दर्द हो रहा था, जिसके बाद उनका स्कैन हुआ. वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. भारत फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है. सीरीज जीतने के लिए उसे हर हाल में अंतिम दोनों मुकाबले अपने नाम करने होंगे.