Indian Cricket Team Coach: हरभजन सिंह ने कहा, T20 में राहुल द्रविड़ से बेहतर कोच साबित हो सकते है ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी

इस फॉर्मेट को बेहतर तरह से समझता हो और इसके लिए हरभजन सिंह ने सबसे उपयुक्त आशीष नेहरा ( Ashish Nehra) को बताया है जिन्होंने आईपीएल के पिछले संस्करण में गुजरात टाइटंस के कोच रहते हुए पहले ही सीजन में टीम को ट्राफी जीतने में मदद की थी.

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ( Photo Credit: Facebook)

T20 में लगातार दो बड़ा कप गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) के बाद अब भारतीय टीम के कोच का पद भी सवालो के घेरे में है, एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप दोनों ही बड़े टूर्नामेंट्स में भारतीय टीम की प्रदर्शन के बाद लगातार आलोचना झेल रहे है. भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि राहुल द्रविड़ ( Rahul Dravid) के अलावा भारतीय कोचिंग टीम में एक ऐसे व्यक्ति भी होना चाहिए जो T20 फॉर्मेट खेला हो. जो इस फॉर्मेट को बेहतर तरह से समझता हो और इसके लिए हरभजन सिंह ने सबसे उपयुक्त आशीष नेहरा ( Ashish Nehra) को बताया है जिन्होंने आईपीएल के पिछले संस्करण में गुजरात टाइटंस के कोच रहते हुए पहले ही सीजन में टीम को ट्राफी जीतने में मदद की थी. यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 की तैयारी की नजरिये से टीम की तलाश में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने उतारेगी भारतीय टीम, जानें मुकाबले से सम्बंधित सभी जानकारियां

आशीष नेहरा का नाम इस के लिए सबसे उपयुक्त है क्योकि इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपनी कोचिंग का मुजहयारा का चूका है. नेहरा को गुजरात टाइटंस टीम के हेड कोच रहते हुए बेहतरीन प्रदर्शन हम सबने देखा था. हरभजन सिंह ने आशीष नेहरा के नाम ये सोच कर कह रहे है कि नेहरा हाल ही में रिटायर हुए हैं. उनके पास टी20 का अच्छा समझ है. भज्जी के इस बात में हम सबको दम तो लगता है लेकिन इसका फैसला BBCI को ही लेना है. नेहरा के पास IPL में  88, भारत के लिए  27 टी20 मैच खेलने का अनुभव है.

आशीष नेहरा की सबसे खास बात यह है वे टीम मैनेजमेंट में काफ़ी माहिर हैं. खिलाड़ियों के साथ मिलनशार होना उनका सबसे बड़ा सकारात्मक रवैया है. जिसके कारण कोई भी खिलाड़ी उनसे जुड़ने में कोई भी हिचकिचाहट नहीं रखते है. जिसका नतीजा ग्राउंड पर दिखता है. गुजरात टाइटंस में भी नेहरा ने यही किया था.

Share Now

\