IND vs NZ, CWC 2019 Semi Final: मैच के दौरान कीवी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे खुश
कॉलिन मुनरो ऑटोग्राफ देते हुए (Photo Credits: Twitter)

India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ मेनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान (Old Trafford Cricket Ground) में चल रहा है. बता दें कि आज कीवी कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को अपना पहला रन तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर मिला.

मैच के दौरान कीवी टीम को लगातार अंतराल पर झटके लगते रहे. बता दें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी पारी के दौरान 46 ओवर के बाद बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. इस दौरान कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019 IND vs NZ Semi Final: मोहम्मद शमी नए विवाद में फंसे, महिला ने स्क्रीन शॉट शेयर कर लगाया ये आरोप

बता दें कि बारिश तक कीवी टीम का स्कोर 46.1 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन है. टीम के लिए फिलहाल रॉस टेलर (67) और टॉम लाथम ने 03 रन बनाकर खेल रहे हैं.